खन्ना ने चौटाला गाँव की सहजप्रीत को किया सम्मानित, भविष्य में देश सेवा की जताई आशा
होशियारपुर 23 अक्टूबर () पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि आज बेटे और बेटी में कोई अंतर नहीं है। बेटियां बेटों की तरह हर क्षेत्र में बढ़त बनाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां न केवल शिक्षा में बल्कि देश की सुरक्षा सेनाओं में भी अपने पराक्रम का प्रदर्शन कर रही हैं।
उक्त विचार खन्ना ने नेशनल डिफेन्स अकादमी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली गाँव चौटाला निवासी सहजप्रीत कौर को सम्मानित करते हुए व्यक्त किये। खन्ना ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए युवाओं के जोश और जज्बे की भारतीय सेनाओं को जरुरत है। उन्होंने कहा कि लड़कियां अगर उच्च शिक्षा के साथ साथ भारतीय सेनाओं में सेवा करने की और कदम बढ़ाएं तो भविष्य में भारत की सुरक्षा और मजबूत और अभेद होगी और भारत सुरक्षा की दृष्टि से दुनिया का सबसे सुरक्षित देश बनकर उभरेगा। इस मौके खन्ना ने सहजप्रीत के परिजनों को उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
