गढ़शंकर: 22 जुलाई : राज्य साइंस शिक्षा संस्थान पजाब मोहाली द्वारा स्कालरशिप के लिए हर साल ली जाती नैशनल मींस-कम-मैरिट स्कालरशिप में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल धमाई की छात्रा प्रिया लोई ने परीक्षा पास करके स्कालरशिप प्राप्त की। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल मैडम पूनम शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार तथा मैडम कुलविन्द्र कौर तथा जसवीर सिंह की अगुवाई में समूह स्टाफ द्वारा छात्रा प्रिया लोई को सम्मानित किया। लैक्चरर मुकेश कुमार तथा परमजीत सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर इस छात्रा को 12000 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से नौंवी से 12वीं कक्षा तक 48000 रुपये की स्कालरशिप मिलेगी। इस मौके पर स्टाफ सदस्य दीपक कौशल, सुनीता कुमारी, खुशविन्द्र कौर डीपीई, पूजा भाटिया, सीमा रानी, सीमा रानी, रणवीर कौर, नेहा एवं मनजोत कौर विशेष रुप से मौजूद थीं।