गढ़शंकर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2023-24 के लिए घोषित दसवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम में न्यू दशमेश पब्लिक हाई स्कूल सैला कलां के विधार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के एमडी दविंदर सिंह ने बताया कि छात्र युवराज हीरा ने 650 अंकों में से 620 अंक लेकर प्रथम , गोरव भाटिया ने 618 अंक लेकर दूसरा , प्रशात ओहरी ने 608 अंक लेकर तीसरा , हर्षदीप सिंह ने 605 अंकलेकर चौथा , पंकज तिवारी ने 604 अंक लेकर पांचवां , जसप्रीत कौर ने 601 अंक लेकर छठा ,अमृत कोर ने 599 अंक लेकर सातवां , अर्शदीप कौर ने 588 अंक लेकर स्कूल में आठवां स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही बच्चों के परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए स्कूल स्टाफ को बधाई दी और कहा कि यह स्कूल स्टाफ की अथक मेहनत का नतीजा है। इस मौके पर प्रिंसिपल अमरप्रीत ने स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी छात्रों का.
Prev
दसवीं कक्षा में शिवम ऐरी ने 85 प्रतिशत तथा छात्रा गोरी ने 83 प्रतिशत अंक किए प्राप्त
Nextविधानसभा अध्यक्ष ने किया आगामी रणनीति पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श : चार परिवारों ने थामा प्रदेश सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से नाखुश होकर कांग्रेस पार्टी का दामन