गढ़शंकर : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर पंकज किरपाल एडवोकेट ने रामपुर बिलड़ोऔर ददियाल में भारी बारिश के कारण पैदा हुए हालात का मौका देखा। पंकज किरपाल ने कहा कि रामपुर बिलड़ो में भारी बारिश के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है और ददियाल में भी लोगों के घरों में पानी घुस गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को बकरी और मुर्गे का दाम देने की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री का कोई भी प्रतिनिधि इस आपदा के दौरान लोगों का हालचाल लेने नहीं आया।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को आपदा की इस घड़ी में लोगों का हालचाल लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि रामपुर बिलड़ो में सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है। उन्होंने कहा कि सड़क क्षतिग्रस्त होने वाली जगह पर एक कर्मचारी को स्थायी रूप से तैनात किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बीमारियां फैलने का भी खतरा है, जिसके लिए जरूरी प्रबंध करना बेहद जरूरी है।