अंतिम अरदास 12 अप्रैल को वैष्णो देवी मंदिर गढ़शंकर में-
गढ़शंकर, 1 अप्रैल: गत दिनों बार एसोसिएशन गढ़शंकर के पूर्व अध्यक्ष व पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्वस्थ एडवोकेट पंकज कृपाल की बुआ श्रीमती संयोगिता कृपाल (85) पत्नी स्वर्गीय सुरेंद्र मोहन का आकस्मिक निधन हो गया। उनकी बौआ उनके साथ गढ़शंकर में ही रह रहे थे। उनके निधन पर इलाके की विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक तथा अन्य गणमान्य सख्शियतों ने गहरा शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में जाट महासभा के अध्यक्ष अजायब सिंह बोपाराय, व्यवसायी राकेश सिमरन, ठेकेदार कुलभूषण शोरी, पार्षद एडवोकेट हरप्रीत सिंह, पार्षद दीपक कुमार, पार्षद सुमित सोनी, कंडी संघर्ष कमेटी के नेता दर्शन सिंह मट्टू, एडवोकेट संजीव कालिया, जगतार सिंह साधोवाल, रिंका बिल्ड़ों, जिला परिषद सदस्य राणा हरमेश सहित क्षेत्र की विभिन्न सख्शियतों ने उनके साथ उनकी बुआ के निधन पर शोक व्यक्त किया। बुआ के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए एडवोकेट पंकज कृपाल ने बताया कि उनकी बुआ श्रीमती संयोगिता कृपाल नमित अंतिम अरदास 12 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर 1 से 2 बजे माता वैष्णो देवी मंदिर दीप कॉलोनी गढ़शंकर में होंगी।
फोटो : पंकज कृपाल की बुआ स्वर्गीय संयोगिता कृपाल।