गढ़शंकर : बार एसोसिएशन गढ़शंकर के लिए हुए आज चुनाव में एडवोकेट पंकज कृपाल नौंवीं बार अध्यक्ष चुने गए। इसके इलावा बलविंदर सिंह उपाध्यक्ष व रुपेश खन्ना सचिव चुने। इससे पहले सर्बसमिति से मधू राणा को कैशियर और ममता राणा को जॉइंट सेक्रेटरी चुना गया था। आज हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में एडवोकेट पंकज कृपाल को 37 मत और एडवोकेट अमरिंदर सिंह भुल्लर को 30 मत पड़े। इस तरह इस तरह एडवोकेट पंकज कृपाल 7 मतों से जीत कर नौवीं बार अध्यक्ष चुने गए। इसके इलावा उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में बलविंदर सिंह को 37 और सुरिंदर बंगा को 30 मत पड़े। जिसमें बलविंदर सिंह भी 7 मतों से जीत क्र उपाध्यक्ष चुने गए। इस दौराम सेक्रेटरी के पद के लिए हुए जबरदस्त चुनाव में एडवोकेट रुपेश खन्ना एक वोट से जीत प्राप्त करने में सफल रहे । एडवोकेट रुपेश खन्ना को 34 मत पड़े तो मनजीत सिंह को 33 मत पड़े ।