गढ़शंकर : पंजाब के प्रसिद्ध पंजाबी गायक बलविंदर नगदीपुरी का पंजाबी गीत ‘मित्रां नूं घट न जानी’ काफी धमाल डाल रहा है। इस गीत को खुद नगदीपुरी ने आपनी कलम से लिखा हुआ है। इससे पहले भी आपनी शानदार व जानदार आवाज कई गीत गा चुके श्री नगदीपुरी पंजाब पुलिस गढ़शंकर में बतौर एसआई तैनात हैं। करोना काल में भी लोगों को इस नामुराद बीमारी खिलाफ जंग लडने संबंधी गीत गा चुके हैं।
