चंडीगढ़ : मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा की बाइक एक्सीडेंट के बाद से हालत गंभीर बनी हुई है। उनका लगभग पिछले एक हफ्ते से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये एक्सीडेंट 27 सितंबर को हुआ था और सिंगर अभी भी लाइफ सपोर्ट पर हैं।
राजवीर जवांदा की तबीयत को लेकर अस्पताल प्रशासन ने अपडेट जारी किया है। उन्होंने अपने हेल्थ बुलेटिन में कहा कि 35 वर्षीय सिंगर की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
राजवीर जवांदा की तबीयत नाजुक
राजवीर का एक्सीडेंट बद्दी इलाके में हुआ था जब उन्होंने मोटरसाइकिल पर कंट्रोल खो दिया। उन्हें “बेहद गंभीर” हालत में पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल लाया गया था। अब अस्पताल प्रशासन द्वारा दिए गए हेल्थ अपडेट के अनुसार, पंजाबी सिंगर अभी भी लाइफ सपोर्ट पर हैं और उनकी कड़ी निगरानी की जा रही है। मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल की टीम ने कहा, “राजवीर जवांदा अभी भी लाइफ सपोर्ट पर हैं और गहन देखभाल और न्यूरोसाइंस की कड़ी निगरानी में हैं।
बता दें कि राजवीर जवांदा 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मोटरसाइकिल से शिमला जा रहे थे जब रास्ते में उनका भीषण एक्सीडेंट हो गया। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह अपने ट्रेलर के पास खड़े होकर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे। हालांकि, उनके फैंस को क्या पता था कि कुछ घंटों बाद ही उनका इतना बुरा एक्सीडेंट हो जाएगा। इस सड़क दुर्घटना में सिंगर के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
राजवीर जवांदा का हाल जानने पहुंचे थे सीएम मान
28 सितंबर 2025 को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सिंगर का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने राजवीर जवांदा के परिवार से भी मुलाकात की। बाद में मीडिया से बातचीत में सीएम मान ने राजवीर का हेल्थ अपडेट शेयर किया था।
सीएम मान ने कहा था कि अब राजवीर की हालत पहले से बेहतर है। उन्होंने आगे कहा कि जब राजवीर को अस्पताल लाया गया था, तब उनका दिल और अन्य अंग ठीक से काम नहीं कर रहे थे। वो सिर की चोटों से धीरे-धीरे उबर रहे हैं लेकिन बाकी एक्सपर्ट डॉक्टरों से भी सलाह ली जा रही है।