पंजाबी हमारे बड़े भाई : बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर विवाद पर बोले सीएम सुक्खू – सीएम ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने उन्हें आश्वासन दिया

by
एएम नाथ।  शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों व गाड़ियों में तोड़फोड़ का मामला दूसरे भी विधानसभा में उठा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस मामले को दूसरे दिन दोबारा सदन में उठाया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सुबह फोन पर बात की है। इस घटना पर में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
भगवंत मान ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बसों पर पथराव करने व अशांति फैलाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री ने हिमाचल से आने वाले वाहनों के लिए सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि डीजीपी स्तर पर इसे लेकर निर्देश जारी करने की बात उन्होंने कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब से आने वाले लोग हमारे भाई है, पहले हम भी महापंजाब का ही हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि कई बार युवा पीढी बहक जाती है, युवा पीढी जब बहकती है तो ऐसा विवाद हो जाता है।
‘पंजाब के लोग हमारे बड़े भाई’
पंजाब के लोग हमारे बडे भाई की तरह है और सम्मानीय हैं। हम पंजाब के लोगों का सम्मान करते हैं हम गुरुओं का सम्मान करतें हैं। गुरू हमारे आस्था के केंद्र गुरू हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने हिमाचल के वाहनों को सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के वाहनों को तलवार की नोक पर रोकने की घटना से हिमाचल का हर आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है। चालक परिचालक भी चिंतित है और यह गंभीर चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तान जिंदाबाद लिखा गया था। दो दिन के भीतर आरोपित को पंजाब से उठाकर लाया गया था। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण हो इसके लिए मुख्यमंत्री को वहां के मुख्यमंत्री से बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब के युवा हिमाचल में कानून व्यवस्था को हाथ में ले रहे हैं जो गलत है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के उपलक्ष्य पर उपनिदेशक कार्यालय पशु पालन विभाग जिला ऊना में जागरूकता शिविर का किया आयोजन

रोहित राणा । ऊना  : राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के उपलक्ष्य पर आज ऊना उपमंडल स्तर पर उपनिदेशक कार्यालय पशु पालन विभाग जिला ऊना में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रण की अध्यक्षता...
हिमाचल प्रदेश

बिजली बोर्ड में करीब 2,600 पद भरने को लेकर 20 मई को होगा फैसला

शिमला :पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने और राज्य बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के करीब 2,600 पद भरने को लेकर 20 मई को फैसला होगा। वित्त और ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में बिजली...
article-image
हिमाचल प्रदेश

HP यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन के एग्जाम की डेटशीट जारी : 4 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होंगी, 9 मई तक चलेंगी

शिमला : HP यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन की डेटशीट जारी कर दी है। करीब 135 कॉलेजों में 2 लाख स्टूडेंट एक साथ परीक्षाएं देंगे। 4 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होंगी, जो एक महीना यानि 9...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कशमल के अवैध खनन के विरुद्ध लामबंद हुए मसरूंड परिक्षेत्र के ग्रामीण

एएम नाथ। चम्बा  : मसरूंड वन परिक्षेत्र में चल रहे कशमल के अवैध खनन को लेकर झुलाड़ा, कुठेड़, मसरूंड व कोहाल पंचायत के लोगों ने रेटा में एकत्रित होकर निजी भूमि की आड़ में बहुत...
Translate »
error: Content is protected !!