पंजाबी हमारे बड़े भाई : बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर विवाद पर बोले सीएम सुक्खू – सीएम ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने उन्हें आश्वासन दिया

by
एएम नाथ।  शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों व गाड़ियों में तोड़फोड़ का मामला दूसरे भी विधानसभा में उठा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस मामले को दूसरे दिन दोबारा सदन में उठाया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सुबह फोन पर बात की है। इस घटना पर में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
भगवंत मान ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बसों पर पथराव करने व अशांति फैलाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री ने हिमाचल से आने वाले वाहनों के लिए सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि डीजीपी स्तर पर इसे लेकर निर्देश जारी करने की बात उन्होंने कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब से आने वाले लोग हमारे भाई है, पहले हम भी महापंजाब का ही हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि कई बार युवा पीढी बहक जाती है, युवा पीढी जब बहकती है तो ऐसा विवाद हो जाता है।
‘पंजाब के लोग हमारे बड़े भाई’
पंजाब के लोग हमारे बडे भाई की तरह है और सम्मानीय हैं। हम पंजाब के लोगों का सम्मान करते हैं हम गुरुओं का सम्मान करतें हैं। गुरू हमारे आस्था के केंद्र गुरू हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने हिमाचल के वाहनों को सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के वाहनों को तलवार की नोक पर रोकने की घटना से हिमाचल का हर आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है। चालक परिचालक भी चिंतित है और यह गंभीर चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तान जिंदाबाद लिखा गया था। दो दिन के भीतर आरोपित को पंजाब से उठाकर लाया गया था। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण हो इसके लिए मुख्यमंत्री को वहां के मुख्यमंत्री से बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब के युवा हिमाचल में कानून व्यवस्था को हाथ में ले रहे हैं जो गलत है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पैंशन वाली नौकरी की गारंटी वाले कच्ची नौकरी वालों को भी हटा रही संवेदनहीन सरकार – नौकरी देने वाली नहीं छीनने वाली है सुखू सरकार : जयराम ठाकुर

कांग्रेस की झूठी गारंटियां पूरे देश में कांग्रेस के गले पड़ी हैं,  सरकार दिव्यांग लोगों के साथ भी तानाशाही और बर्बरता से पेश आ रही है एएम नाथ। मंडी :  पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस ऑपरेशन का पांचवां दिन : पुलिस अभी भी खाली हाथ, राजस्थान सीमा पर चोकसी , माता से पूछताछ की तो अमृतपाल सिंह की पत्नी से भी सवाल जवाब

चंडीगढ़ : वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस का ऑपरेशन लगातार पांचवें दिन भी जारी है। लेकिन पुलिस अभी भी खाली हाथ है। उधर राजस्थान सीमा के रास्ते से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पशु चिकित्सालय ललड़ी की बड़ी उपलब्धि, 7 किलोग्राम के जटिल मूत्रमार्गीय ट्यूमर का ऑपरेशन कर पशु को दिया नया जीवन

रोहित जसवाल।  ऊना, 23 जनवरी. ऊना जिले के पशु चिकित्सालय ललड़ी ने पशु चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल के डॉक्टरों की कुशल टीम ने 7 किलोग्राम के जटिल...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

“नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा के लिए दौड़ा हरोली, उप मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंड़ी “

रोहित जसवाल।  ऊना, 28 अप्रैल। राज्य स्तरीय हरोली उत्सव में सामाजिक जन जागरूकता को लेकर किए जा रहे विविध आयोजनों के क्रम में सोमवार को सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति जागरूकता मैराथन कराई गई।...
Translate »
error: Content is protected !!