नंगल,भास्कर न्यूज: पंजाब ओबीसी सैल काग्रेस के वाइस चेयरमैन गुरविंदर पाल सिंह बिल्ला ने पार्षद आरपी बट्टू के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके पुत्र पवन बट्टू एवं परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की।
इस मौके पर गुरविंदर पाल सिंह बिल्ला ने कहा आरपी बट्टू बेधडक़ नेता थे और उन्होंने समाज की बेहतरी और लोक कल्याण के लिए हमेशा ही आगे होकर अपनी जिंमेदारी निभाई जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा आज ऐसे कर्मठ नेता के जाने से जहां परिवार को घाटा पड़ा है वही समाज को भी उनकी कमी खलती रहेगी। इस मौके पर अमृतपाल धीमान, नरेंद्र सिंह चिनगाड़ा आदि अन्य उपस्थित थे।
Prev
जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में दाखिल होना मानव जीवन व वातावरण के लिए खतरनाक, जंगलों की तरफ बड़ रहें लोग और जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ:अमन
Nextअरोड़ा द्वारा भगत नगर में ट्यूबवैल की शुरुआत, 20 लाख रुपए की लागत के साथ मुकम्मल हुआ प्रोजैक्ट,क्षेत्र में पानी की स्पलाई की नहीं रहेगी कोई किल्लत