पंजाब कांग्रेस की बैठक में दिल्ली नहीं पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू : पंजाब में माइक्रो लेवल पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की जरूरत – भूपेश बघेल बोले

by

दिल्ली में पंजाब कांग्रेस को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई है. पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी भूपेश बघेल ने गुरुवार की बैठक को लेकर कहा कि संगठन को मजबूत करने का यह साल है, पार्टी ने इस बारे में निर्देश दिया है।  उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस मजबूत है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, ‘पंजाब में माइक्रो लेवल पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है। जल्द ही दूसरी मीटिंग होगी और आगे का एजेंडा तय होगा।

नवजोत सिंह सिद्धू बैठक के लिये क्यों नहीं पंहुचे?  पंजाब कांग्रेस को लेकर हुई बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू नहीं पहुंचे. इस मसले को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, ”मीटिंग की सबको जानकारी थी. नवजोत सिंह सिद्धू नहीं आए लेकिन अन्य कई लोग भी नहीं आ पाए इसमें कुछ अलग और नया नहीं है.” नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2016 में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और उसके अगले साल यानी 2017 में वो कांग्रेस में शामिल हुए थे. वो करीब एक साल तक पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे।

छत्तीसगढ़ में ED की रेड पर क्या बोले भूपेश बघेल?  छत्तीसगढ़ में ED की रेड को लेकर भी कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ”मैं जब-जब जिस राज्य में जाता हूं, उसके बाद छापे पड़ते हैं. मैं छापे से नहीं डरता हूं. सबसे ज्यादा छापे छत्तीसगढ़ में पड़े हैं. अब मैं पंजाब जाना शुरू किया तो फिर छापे पड़े।

पंजाब में आम आदमी पार्टी में भगदड़ मची है-  जब उनसे पूछा गया कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पंजाब में AAP विधायक कांग्रेस के संपर्क में है, उस पर क्या कुछ रणनीति बनी? इस सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा, ”पंजाब में आम आदमी पार्टी में भगदड़ मची है. वहां आम आदमी पार्टी की नाव डूबने वाली है लेकिन कब तक डूबेगी पता नहीं।

You may also like

पंजाब , समाचार

तीन और टोल प्लाज़े नंगल शहीदां, मानगढ़ और मजारी टोल मुख्यमंत्री ने करवाए बंद : लोगों की जेबें कंपनी को लुटाने के लिए सुखबीर बादल, प्रताप बाजवा और परमिन्दर ढींडसा से माँगा जवाब

होशियारपुर : 15 फरवरीः आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य के तीन और टोल प्लाज़े बंद करवाने के मौके पर अकाली-भाजपा गठजोड़ और कांग्रेस पार्टियों...
पंजाब

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 13,757 मामलों का मौके पर निपटारा : ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की ओर से वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन

होशियारपुर, 14 सितंबर :   ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर की ओर से आज पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी एस.ए.एस. नगर के दिशा-निर्देशों पर ज़िले में वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।...
पंजाब

दोआबा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा बीबी महिंदर कौर व कूनर परिवार का सम्मान 

गढ़शंकर, 31 मार्च: दोआबा स्पोर्ट्स क्लब डघाम द्वारा बीबी महिंदर कौर व कूनर परिवार का सम्मान किया गया। क्लब पदाधिकारी जरनैल सिंह ने बताया कि बीबी महिंदर कौर ने दोआबा स्पोर्ट्स क्लब के लिए...
पंजाब

गढ़शंकार के सेहत केंद्रों में डाक्टर तथा स्टाफ जल्द पूरा करने का स्वास्थ्य मंत्री का विधायक रौढ़ी को आश्वासन

गढ़शंकर : विधायक जय किशन सिंह रौड़ी ने विधानसभा गढ़शंकर के अंतर्गत आते स्वास्थ्य संस्थाओं में स्टाफ व अन्य सुविधाओं की कमी संबंधी चंडीगढ़ में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला के साथ मुलाकात...
error: Content is protected !!