पंजाब की नवनीत रंधाबा अमेरिका के कैलीर्फोनियां में विभिन्न तरह के उत्पीडऩ का शिकार महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो के उत्थान के लिए निभा रही अहम भूमिका

by

समाज सेवा के चलते युनाईटेड स्टेट काग्रेस दुारा 2019 बोमेन आफ दा येयर से अवार्ड से की जा चुकी सम्मानित
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई तरह के चला रही प्रोग्राम तो बच्चों को शिक्षित करने के लिए बतौर वलंटियर टयूटर भी करती है काम
कैलीफोर्निया : विदेश में घरेलू हिंसा व अन्य तरह से उत्पीड़त महिलाओं, बजुर्गो व बच्चों के लिए काम कर 2019 में युनाईटेड स्टेट काग्रेस दुारा बोमेन आफ दा येयर अवार्ड से सम्मानित की जा चुकी नवनीत रंधावा अमेरिका के कैलीफोर्निया की यूबा सिटी में समाज सेवा के काम में निरंतर जुटी हुई है। महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों की शिक्षा के साथ विभिन्न देशों से अमेरिका में पहुंचे लोग जो विभिन्न तरह के उत्पीडऩ के शिकार है उनकी सहायता कर उनका उत्थान करना रंधाबा का जुनून बन चुका है। विदेश में जाकर समाज सेवा के काम कर कई सम्मान प्राप्त कर चुकी नवनीत रंधाबा अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है।
नवनीत रंधाबा पंजाब के कसबा सुलतानपुर लोधी से है और 2007 में यूके गई थी तो वहां से 2010 में कैलीर्फोनियां पहुंच गई। पेशे से नर्स है तो घर से होमयोपैथी से मरीजों का ईलाज करती है। इसके साथ ही समाज सेवा के काम कर रही है और 2010 में शटर काऊटीं लाईबरेरी में वतौर वलंटियर काम करने लगी। नवनीत ने बताया कि उसकी दोस्त ने उसे शैल्टर फार बौमेन व चिल्ड्रन( कासा दी इसपेरेनजां ) के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद मैने कासा दी इसपेरेनजां के साथ मैं बतौर एडवोकेट कौंसलर काम शुरू कर दिया और वहां पर मुझे समाज सेवा के कार्य करने की और ज्यादा ताकत मिली। वहां काम करते हुए मैने घरेलू हिंसा से पीडि़त बच्चो, बाल उत्पीडऩ, यौन हिंसा, हयुमन ट्रैफिकग, उत्पीड़त बुजुर्गो, घरेलू हिंसा की शिकार में अन्य तरह से पीडि़त महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया। जिसके चलते 2019 में युनाईटेड स्टेट काग्रेस की और 2019 बौमेन आफ दा येयर अवार्ड दिया गया। चार वर्ष तक कासा दी इसपेरेनजां के साथ रेगूलर काम किया तो उसके बाद से बतौर वलंटियर समाज सेवा के काम में जुटी है। उन्होंने बताया कि मुझे समाज सेवा व बौमेन इमपावरमैंट के लिए काम करने के लिए मेरी मां से प्रेरणा मिली और मैने जो भी मां से सीखा उसके मुताविक ही समाज सेवा का काम मेरे जीवन की अभिन्न हिस्सा बन चुका है।
महिलाओं के सशिक्तकारण के लिए नृत्य प्रोग्राम: विभिन्न देशों की विभिन्न संस्कृति की महिलाओं का नृत्य प्रोग्राम का हर वर्ष का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए लड़कियों व महिलाओं को ट्रेनिग भी दी जाती है। जिससे हमें विभिन्न संस्कृतियों को सीखने का मौका मिलता है और सभी में निकटता बढ़ती है। नवनीत का कहना है कि हमारे समाज सहित अन्य काफी समाजों में भी खुले विचारों की कमी रहती है लिहाजा महिलाओं को उन्नति करने का मंच नहीं मिलता। इस तरह के प्रोग्राम बौमेन इमपावरमैंट में अहम योगदान डालते है।
2019 बौमेन आफ दा येयर अवार्ड :
नवनीत रंधाबा को दिए गए अवार्ड में लिखा है कि नवनीत रंधाबा सर्मपित समाज सेविका है। जिसने जरूरतमंद लोगो की सहायता के लिए दिन रात जरूरतमंद लोगो व कासा दी इसपेरेनजा में अहम कड़ी के तौर पर काम किया। 2012 में शटर काऊंटी लाईबरेरी सिटीजनशिप प्रेपरेशन कलास में लिट्रेसी प्रोग्राम में वतौर वलंटियर टयूटर के तौर पर काम करते हुए इसीएल छात्रों व निमन स्त्तर पढ़ाई वाले छात्रों के लिए वतौर टयूटर सराहनीय काम किया। इसके ईलावा कासा दी इसपेरेनजां दुारा घरेलू हिंसा से पीडि़त बच्चो, बाल उत्पीडऩ, यौन हिंसा, हयुमन ट्रैफिकग के शिकार , विभन्न तरह से उत्पीड़त बुजुर्गो, घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को शैल्टर,कौसलिंग, एडवोकेसी व शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका अदा की। विशेष तौर पर कासा दी इसपेरेनजां व साऊथ ईस्ट एशियन कम्युनिटी में वतौर कौंसलर एडवोकेट एक कड़ी काम कर समाज की सेवा की जा रही है। इस समय वतौर नर्स काम करने के बावजूद नवनीत रंधाबा बतौर वंलटियर कासा दी इसपेरेनजां के साथ समाज सेवा का काम करते हुए अन्य के लिए प्रेरणा बन चुकी है।
फोटो: 2019 बोमेन आफ दा येयर से अवार्ड की यादगार तस्वीर।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकर पुलिस ने दो युवकों को 22 ग्राम नशीले पदार्थ सहित किया ग्रिफ्तार : बुलेट मोटरसाइकिल कब्जे में लिया

गढ़शंकर।  गढ़शंकर पुलिस ने दो युवकों को 22 ग्राम नशीले पदार्थ सहित ग्रिफ्तार कर उनका बुलेट मोटरसाइकिल कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ गढ़शंकर बीनेवाल रोड़ पर गश्त कर रहे...
article-image
पंजाब

पार्किंग ठेकेदार का कारनामा, 35 साल पुराने सफेद के पेड़ में कीलें ठोक लगाया गेट – हम कार्रवाई करेंगे : नायब तहसीलदार विजय कुमार

माहिलपुर, 30 अगस्त: एक तरफ पंजाब सरकार बढ़ती गर्मी के चलते समय-समय पर सभी विभागों, ग्राम पंचायतों व अन्य धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से पौधारोपण अभियान चलाकर पेड़ लगाने के लिए करोड़ों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने तारीफ की : शनिवार को वह एलजी के साथ खड़े आए नजर

नई दिल्ली : बेशक दिल्ली में आप और कांग्रेस गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन इससे पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित इससे खुश नहीं लगते। शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दशमहाविद्या मंत्र पाठ एवं यज्ञों का 11 दिवसीय अनुष्ठान आज  से शुरू हुआ : स्वामी उदय गिरी

यह दशमहाविद्या अनुष्ठान विश्वकल्याण व शांति हेतू करवाया जा रहा : स्वामी उदय गिरी होशियारपुर : दलजीत अजनोहा :  जिला होशियारपुर के गांव बस्सी गुलाम हुसैन के प्राचीन श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में ब्रह्मलीन...
Translate »
error: Content is protected !!