पंजाब की महिलाओं को दिया धोखा – राजनीति में सदी का सबसे बड़ा फ्रॉड केजरीवाल : पंजाब कांग्रेस का आप सरकार पर हमला

by
नई दिल्ली।  काग्रेस की पंजाब इकाई ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल परल चुनावी वादे के नाम पर राज्य की महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया और दावा किया कि केजरीवाल राजनीति में “सदी का सबसे बड़ा फ्रॉड” है।  पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह राजा वडिंग, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और प्रदेश के कुछ अन्य नेताओं ने यहां विजय चौक में केजरीवाल के खिलाफ मार्च किया।
             उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखीं थीं जिन पर “पंजाब में महिलाओं को देकर धोखा, झूठे मांग रहे हैं दिल्ली में मौका” तथा कुछ और नारे लिखे थे। उन्होंने ” केजरीवाल फर्जीवाल” के नारे भी लगाए। इस मार्च में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव तथा कुछ अन्य नेता भी शामिल हुए। माकन ने एक बार फिर कहा कि केजरीवाल “फर्जीवाल और राष्ट्र विरोधी” हैं।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वडिंग ने संवाददाताओं से कहा, “आप की सरकार ने पंजाब के लोगों से कई वादे किए थे। पंजाब में आप की सरकार बने हुए तीन साल होने को हैं। लेकिन आज पंजाब के लोग इन वादों के पूरे होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जनता ने चुनावों में इनके वादों पर भरोसा करते हुए इन्हें बहुमत दिया था।”
उन्होंने कहा, ” आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि वे पंजाब की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देंगे। अब ऐसा ही वादा दिल्ली की महिलाओं से किया है। लेकिन जब इन वादों पर केजरीवाल जी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया कि वे यह पैसा कहां से लाएंगे, इसका बजट कहां से आएगा?”
वडिंग ने कहा कि केजरीवाल पर दिल्ली को भरोसा नहीं करना चाहिए। प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि राजनीति में सदी का सबसे बड़ा फ्रॉड अरविंद केजरीवाल है। उन्होंने कहा, ” पंजाब में आप की सरकार को तीन साल होने को हैं और हमारे यहां आजतक महिलाओं को एक रुपया नहीं दिया। अब केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए देने की बात कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली की महिलाओं और लोगों से मेरी गुजारिश है कि आपको आप के झांसे में नहीं आना है क्योंकि इन्होंने न तो पंजाब में रुपये दिए और न दिल्ली में देंगे।” बाजवा ने कहा कि दिल्ली की जनता को कांग्रेस को मौका देना चाहिए क्योंकि शीला दीक्षित के नेतृत्व में किए गए विकास का ट्रैक रिकॉर्ड उसके पास है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

3.5 किलो हेरोइन, 1 लाख ड्रग मनी बरामद

चंडीगढ़ : प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रदेश भर में छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए। इन पकड़े...
article-image
पंजाब

Alliance Club Dasuya Formed Under

Hoshiarpur/June 18/Daljeet Ajnoha : A new chapter in community service has begun with the formation of Alliance Club Dasuya, established under the Association of Alliance Clubs International, District 126 N. In the club’s inaugural...
article-image
पंजाब

सीनियर आईएएस अधिकारी संजय पोपली के बेटे की गोली लगने से मौत

चंडीगढ़ । पंजाब के सीनियर आईएएस अधिकारी संजय पोपली के बेटे कार्तिक पोपली (26) की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के वक्त विजिलेंस टीम पोपली के चंडीगढ़ स्थित घर पर जांच के...
article-image
पंजाब

खनन माफिया के टिप्पर गढ़शंकर की जनता के लिए जमदूत बन गए हैं: निमिषा मेहता।

गढ़शंकर, 13 जून :  गढ़शंकर शहर में आनंदपुर साहिब रोड पर सुबह एक टिप्पर के नीचे आकर 16 वर्षीय लड़के की मौत की दुखद दुर्घटना की निंदा करते हुए भाजपा हलका प्रभारी निमिषा मेहता...
Translate »
error: Content is protected !!