गढ़शंकर : पंजाब के गढ़शंकर मैं हिंदुस्तान यूनिलीवर की शक्ति टीम की और से रक्तदान शिवर ,मेडिकल सिकन जाँच और आँखों का जाँच शिवार लगया गया, और जरुरत मंद लोगो को फ्री दवाईया दी गई| इस मौके पर 350 से भी ज्यादा लोगो ने भाग लिया | रक्तदान करने आये लोगो को बताया गया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है और उन लोगो को सम्मानित भी किया गया| इस मौके पर उपकार चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर और शक्ति टीम की तरफ से ASM अंकित शर्मा,TSO अरुण जिंदल और उनकी टीम संदीप शर्मा, राजीव कुमार, अरुण कुमार, रविंदर लखनपाल, कुमार सहदेव, जरनैल सिंह, हरमेल लाल, पुनीत ओर उपकार चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भूपिंदर राणा, दर्शान सिंह मुटों, जसविंदर राणा, हरिश भल्ला, राजेश राजपूत भी मोजूद थे|
Prev
कृषि मंत्री चन्द्र कुमार ने स्वयं मौके पर जाकर बरसात व भूस्खलन से हुए नुकसान का लिया जायजा : प्रभावित परिवारों से मिलकर दिया हर संभव मदद का भरोसा
Nextमुख्यमंत्री ने खुद नाव पर सवार होकर होशियारपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा : मुख्यमंत्री ने कहा संकट की इस घड़ी में हेलीकॉप्टर समेत सरकार की पूरी मशीनरी लोगों की मदद कर रही