भारती किसान यूनियन उगराहा कल से प्रमुख मंत्रियों और बीजेपी नेताओं के घरों के बाहर पक्के मोर्चे लगाने जा रही है। जिसमें पटियाला से बीजेपी नेता महारानी परनीत कौर, संगरूर से बीजेपी नेता अरविंद खन्ना, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा, कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़िया सहित कई बड़े दिग्गजों के घर बाहर पक्के मोर्चे लगेंगे।
भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने 17 तारीख से धान, बाजरा की टोल फ्री खरीद और डीएपी खाद की कमी से संबंधित अन्य मांगों को लेकर टोल प्लाजा पर धरना शुरू कर दिया है। सब कल से पंजाब के टोल प्लाजा और मंत्रियों-विधायकों के घरों के बाहर भी मोर्चे लगना शुरू हो जाएगा।