पंजाब के 3 युवक शिमला में गए पकड़े : बिना लाइसेंसी पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस के साथ पकड़े

by

एएम नाथ : शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने पंजाब के 3 युवकों से गैर लाइसेंसी पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। युवकों के खिलाफ बालूगंज थाना के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तीनों युवक टुटू के एक निजी भवन में ठहरे हुए थे।

जानकारी के अनुसार एएसआई सुशील कुमार, आईओ स्पेशल ब्रांच शिमला अपनी टीम के साथ तवी मोड़ पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि टुटू स्थित बाबूराम भवन की पहली मंजिल पर तीन युवक ठहरे हुए हैं। पुलिस को सूचना थी कि यह तीनों युवक नशे का कारोबार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गवाहों के सामने बाबूराम भवन की पहली मंजिल पर तलाशी ली। हालांकि इस दौरान पुलिस को नशे की कोई सामग्री बरामद नहीं हुई है, लेकिन युवकों के पास से गैर लाइसेंसी पिस्तौल एवं 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।

युवकों की पहचान 27 वर्षीय गुरजीत सिंह पुत्र सरदार सिंह, निवासी गांव रानीवाला, तहसील मलोट, जिला मुक्तसर पंजाब, 24 वर्षीय प्रदीप कुमार उर्फ सुखा पुत्र सूरजभान, निवासी गांव संपावली, पंजाब और 27 वर्षीय जगपाल सिंह पुत्र मघ्घर सिंह, निवासी गांव जंडावाला हनुमता, तहसील अबोहर, जिला फाज़िल्का पंजाब के रूप में हुई है।

पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह पिस्तौल एवं कारतूस कहां से और किस मकसद के लिए लेकर आए थे। इस मामले के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अन्य राज्यों से आने वाले सैलानी कैसे हथियार लेकर शिमला पहुंच जाते हैं। क्या पुलिस की ओर से राज्य एवं जिला की सीमाओं पर तलाशी नहीं ली जाती है। वहीं लोगों का कहना है कि अगर ऐसे ही अन्य राज्यों से लोग हथियारों के साथ आते रहेंगे तो यहां रह रहे लोगों की सुरक्षा खतरे में रहेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

तापमान ने पिछले 65 साल का रिकार्ड तोड़ा : 47.8 डिग्री के साथ पठानकोट सबसे गर्म रहा

पंजाब में भीषण गर्मी की मार जारी है। गुरुवार को अधिकतम तापमान ने पिछले 65 साल का रिकार्ड तोड़ दिया और 47.8 डिग्री के साथ पठानकोट सबसे गर्म रहा। 1958 में लुधियाना का अधिकतम...
article-image
पंजाब

लैक्चरर बलवीर सिंह की सेवानिवृति पर विदायगी पार्टी दी

गढ़शंकर, 1 अक्तूबर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल पद्दी सूरा सिंह में स्कूल के लैक्चरर बलवीर सिंह को उनकी सेवानिवृति पर प्रिंसिपल किरपाल सिंह तथा स्टाफ द्वारा विदायगी पार्टी दी गई। प्रिंसिपल किरपाल सिंह...
article-image
पंजाब

तर्कशील सोसायटी पंजाब इकाई गढ़शंकर का चुनाव सर्वसंमति से हुआ ,:मास्टर राजकुमार को दूसरी बार जत्थेबंदक मुखी चुना

5-6 अप्रैल को बरनाला में होगा डैलीगेट इजलास- गढ़शंकर,  27  मार्च l तर्कशील सोसायटी पंजाब रजिस्टर्ड इकाई गढ़शंकर का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। इस मौके तर्कशील सोसाइटी पंजाब के सभ्याचारक विभाग मुखी जोगिंदर कुल्लेवाल...
article-image
पंजाब

गोल्ड मैडलिस्ट डाक्टर खुदकुशी करने के लिए मजबूर न होती…यदि डाक्टर अर्चना शर्मा पर झूठा 302 का पर्चा सियासी दखलअंदाजी से दर्ज न होता: डा. जंग बहादर सिंह राय

गढ़शंकर। आईएमए डाक्टर्स एसोसिएशन गढ़शंकर की अगुआई में डाक्टरों की तरफ से रोष प्रदर्शन कर निजी अस्पतालोंके ओपीडी तथा अन्य सेवाएं ठप रखीं गईं। जिससे मरीजों को भारी मुश्किलों का साहमना करना पड़ा। आई.एम.ए....
Translate »
error: Content is protected !!