गढ़शंकर। सीएचसी बीनेवाल में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस एसएमओ डा. रमन कुमार की अगुआई में मनाया। जिसमें ईलाके के नशो छोडऩे का ईलाज करवाने के लिए अने वाले सभी लोगो व समूह सटाफ ने हिस्सा लिया। इस दौरान डा. परमवीर सिंह ने कहा कि नशे से हमें शरीरक तौर पर तो नुकसान होता ही है इसके साथ में समाजिक व पारिवारिक नुकसान होता है। जिसकी कभी पूर्ति नहीं की जा सकती। पंजाब सरकार दुारा नशा छोडऩे के लिए ओट केंद्र स्थापित किए है। इसलिए नशा करने वालो को नशा करने वाले खुद आए और या उनके परिजन लेकर आए तो नशा छुड़ा कर हम पंजाब सरकार के मिशन को सफल बनाते हुए पंजाब को नशा मुक्त करने में सहयोग दें सके। इस समय डा. नवदीप, डा. अनुरूीत कौर, रविंद्र कुमार व राज कुमार आदि मौूजद थे।
—