होशियारपुर, 31 दिसंबर : पंजाब में नौजवानों को अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पंजाब कौशल विकास मिशन द्वारा मुफ्त कौशल कोर्स के लिए दाखिला शुरू हो गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) कम-नोडल अधिकारी, पंजाब कौशल विकास मिशन होशियारपुर निकास कुमार ने बताया कि जनरल ड्यूटी असिस्टेंट ट्रेनी के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। इस कोर्स के लिए प्रशिक्षण केंद्र का स्थान रूरल स्किल सेंटर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चब्बेवाल होशियारपुर में होगा।
उन्होंने बताया कि जनरल ड्यूटी असिस्टेंट नर्सिंग के कोर्स के लिए योग्यता 10वीं पास है। यह कोर्स गुरु तेग बहादुर चैरिटेबल स्वास्थ्य और शिक्षा अवेयरनेस सोसायटी द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चब्बेवाल स्थित रूरल स्किल सेंटर में करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कोर्स ग्रामीण और शहरी आवेदक कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि तीन से चार महीने है। प्रशिक्षण पूर्ण करने पर छात्रों को प्रमाण पत्र देने के उपरांत निजी नौकरी उपलब्ध करवाई जाएगी। इन कोर्स को करने के लिए छात्र की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक छात्र पंजीकरण करवाने के लिए मोबाइल नं 77173-02471 पर सरकारी आई.टी.आई. होशियारपुर स्थित मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर की बिल्डिंग में रोजगार कार्यालय के कमरे नं 12 में कामकाज वाले दिनों में मिल सकते हैं।