गौवंश की सही संभाल के लिए गऊशालाओं को आत्म निर्भर बनाना जरुरी: सचिन शर्मा
होशियारपुर, 09 नवंबर:
पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन सचिन शर्मा ने कहा कि गौवंश की सही संभाल के लिए हमें गऊशालाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए संयुक्त रुप से प्रयास करने होंगे, ताकि गौशालाएं और समृद्ध हो सकें और हमारा गौवंश अच्छा आहार लेते हुए बेहतर स्थिति में रह सके। वे दसूहा के द ग्रेट राजीव दीक्षित गौशाला कृपाल कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गाय के वैभव व गुणों से लोगों को अवगत करवा कर ही गौवंश का सरंक्षण किया जा सकता है।
चेयरमैन गौ सेवा आयोग ने कार्यक्रम में उपस्थित गऊ सेवकों व गऊ प्रेमियों को कहा कि चाहे हम जितना मर्जी आधुनिक बन जाए लेकिन हमारी जड़े आज भी पुरातन भारतीय संस्कृति और सनातनी सोच पर कायम है और यही हमारी विरासत है। उन्होंने कहा कि गऊ माता की सेवा की प्रेरणा हमारे धार्मिक ग्रंथों से हमें मिलती है और हमारे पूर्वजों व गुरुओं ने हमेशा हमें गऊ सेवा के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इन उपदेशों पर चलते हुए गऊ भलाई कार्यों में अपना जीवन लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गाय गुणों की खान है जहां इसका औषधीय रुप दूध गुणकारी है, गोबर किसानी और बागवानी में खाद के साथ-साथ बायो गैस के काम आता है वहीं गौमूत्र कई रोगों को ठीक करने में सहायक है।
सचिन शर्मा ने कहा कि गौसेवा, संभाल, गौवध रोकने, देसी नस्ल में सुधार, गऊ भलाई चिकित्सा कैंपों के माध्यम से आयोग लोगों को अपने साथ जोड़ रहा है और भविष्य में भी यह कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कहा कि बेसहारा गौधन की सुरक्षा व उनकी संभाल के लिए पंजाब गौ सेवा आयोग वचनबद्ध है और इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। इस मौके पर विभिन्न गौशालाओं की प्रबंधक कमेटियों ने चेयरमैन गौ सेवा आयोग के सामने कुछ मांगे रखी। इस मौके पर अरुण कुमार, एडवोकेट अजय, एडवोकेट राजन थापर, हरविंदर कुमार, अशोक कुमार, रोहित अग्रवाल, हीरा लाल, देव शर्मा, सुखवंत सिंह राणा, अशोक कालिया के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।