गढ़शंकर : पंजाब जल स्रोत मुलाजिम यूनियन सब डिवीजन गढ़शंकर के मैंबरों द्वारा जनरल बाडी की बैठक आयोजित की गई। सचिव नरेश कुमार बग्गा ने बताया कि बैठक में पंजाब जल स्रोत मुलाजिम यूनियन के प्रदेश महासचिव रामजी दास चौहान विशेष तौर पहुंचे। बैठक में जहा विभागीय कार्यों को लेकर चर्चा हुई वहीं मुलाजिमों की मांगों के बारे में चर्चा हुई। इस मौके पर हरजिन्द्र सिंह सुन्नीं, शिंगारा राम भज्जल, सुरजीत बगवाई, सुरजीत चौहान तथा सब डिवीजन अध्यक्ष बलवीर सिंह बैंस विशेष रुप से मौजूद थे।