पंजाब ने मांगा चिनाब का पानी : सैनी बोले- अगली मीटिंग में आएंगे सकारात्मक परिणाम

by

चंडीगढ़, 9 जुलाई। सतुलज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के मुद्दे पर बुधवार को नई दिल्ली में बड़ी बैठक हुई। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित केंद्रीय व दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक लगभग बेनतीजा रही : ….हालांकि इस बार सौहार्दपूर्ण माहौल में सार्थक चर्चा होने की खबरें आ रही हैं। अब इस मुद्दे पर दोनों राज्यों के बीच 5 अगस्त को फिर से बैठक होगी। 13 अगस्त को एसवाईएल मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। केंद्र सरकार को सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करना है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने फिर दोहराया कि पंजाब के पानी देने के लिए पानी नहीं है। बताते हैं कि उन्होंने केंद्र से मांग की है कि पंजाब को चिनाब नदी का पानी दिलवाया जाए।

इसके बाद इस पर विचार किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि भगवंत मान ने बैठक में यह भी कहा- अगर चिनाब का पानी मिलता है तो फिर हरियाणा के लिए एसवाईएल नहर खोदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, इसके लिए दूसरा विकल्प भी अपनाया जा सकता है। बैठक में केंद्रीय सचिव देबाश्री मुखर्जी, हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 5 अगस्त को आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बैठक में सार्थक चर्चा हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी यह कहा है कि यह मुद्दा खत्म होना चाहिए। चूंकि क्योंकि ज्यादा लंबा समय हो चुका है।

सैनी ने कहा कि इस विषय पर सही परिणाम अवश्य निकलेंगे। पंजाब व हरियाणा दोनों भाई हैं और आज भी आपसी प्यार व भाईचारे के साथ एक ही आंगन में रहते हैं। अगली बैठक में बातचीत से अवश्य ही बेहतर हल निकलेगा। इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

If the Vastu is right

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Feb.8 : Behind every incident that happens in our life, there is a direct or indirect relation of the Vastu of our building. If the Vastu of the building is good then every incident...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत के बयान पर सियासी उबाल : किसानों को भाजपा सांसद द्वारा बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का एक और सबूत – राहुल गांधी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के किसानों से जुड़े विवादित बयान से सियासी बवाल मचा हुआ है. संयुक्त किसान मोर्चा के अलावा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य दल...
article-image
पंजाब

पत्रकार राकेश बशिष्ट के बड़े भाई स्वर्गीय विपन शर्मा को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व सामाजिक और धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों ने किए श्रद्धासुमन भेंट

गढ़शंकर : पत्रकार राकेश कुमार वशिष्ट के बड़े भाई विपन कुमार इस दुनिया को 5 अगस्त को अलविदा कह गए थे। उनकी आत्मिक शांति के लिए रखे गरूड़ पुराण का भोग कज दीप कलोनी...
पंजाब

किरती किसान यूनियन गांवों में आज किसान विरोधी बिलों की प्रतियां जलाएगी

गढ़शंकर : संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किरती किसान यूनियन द्वारा सब डिवीजन के गांव देनोवाल कलां, थाना, चक्क गुरु व रुडक़ी खास में 13 जनवरी को किसान विरोधी खेती बिलों की प्रतियां...
Translate »
error: Content is protected !!