प्रगति सिंह बनीं वुमन ऑफ द मैच
मोहाली : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन महिला सीनियर टीम ने लेट रमा अत्रे मेमोरियल टूर्नामेंट के पहले मैच में हिमाचल प्रदेश को 1 रन से हरा दिया है। मोहाली में हुए इस रोमांचक मुकाबले में प्रगति सिंह ने 34 रन बनाए और 3 विकेट लिए, उन्हें वुमन ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन टीम ने 33 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। ओपनर रिद्धिमा अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 51 रन 43 गेंदों में बनाए, नीतू सिंह और प्रगति सिंह दोनों ने 34-34 रन बनाए, जबकि सृष्टि सिंह ने 17 रन बनाए।
वहीं, गेंदबाजी की तरफ से एच.पी.सी.ए. की गेंदबाज निकिता एम चौहान और सुष्मिता कुमारी दोनों ने 2-2 विकेट लिए, जबकि सोनल ठाकुर और ज्योति ठाकुर दोनों ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन महिला सीनियर टीम ने 33 ओवर में 175 रन बनाए और सिर्फ 1 रन से पीछे रह गई। हिमाचल की ओपनर कशिश वर्मा ने सबसे ज्यादा 70 रन 83 गेंदों में बनाए, देवांशी वर्मा ने 43 रन, नैन्सी शर्मा ने 18 रन जबकि सुष्मिता कुमारी ने 15 रन बनाए।
वहीं, गेंदबाजी की तरफ से पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की गेंदबाज मन्नत कश्यप ने 4 विकेट, प्रगति सिंह ने 3 विकेट जबकि नीतू सिंह ने 1 विकेट लिया।
अब बुधवार, 14 जनवरी को टी.डी.एल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का मुकाबला सुबह 9 बजे यू.टी. क्रिकेट एसोसिएशन, चंडीगढ़ से होगा।
