चंडीगढ़ ( मोनिका भरद्वाज) : मान की केबिनेट के बनने जा रहे मंत्री: हरपाल सिंह चीमा, डॉ बलजीत कौर, हरभजन सिंह ETO, डॉ विजय सिंगला , गुरमीर सिंह मीत हेयर और हरजोत सिंह बैंस भी मंत्री पद की शपथ लेंगे, लाल चंद कटारुचक, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रम शंकर ( जिम्पा) भी मंत्री बनेंगें।
कल 11 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह में यह मंत्री लगे शपथ