पंजाब में पहली ब्रेन डैड मरीज की किडनी को ट्रांसप्लांट : 33 वर्षीय महिला व मोगा के 32 वर्षीय युवक की जिंदगी अब डायलिसिस की नहीं रहेगी मोहताज

by

लुधियाना :   लुधियाना की 33 वर्षीय महिला व मोगा के 32 वर्षीय युवक की जिंदगी अब डायलिसिस की मोहताज नहीं रहेगी। मोहाली के एक अस्पताल में ब्रेन डैड घोषित लेह की 56 वर्षीय महिला व चंडीगढ़ के 65 वर्षीय व्यक्ति की किडनियां इन दोनों किडनी रोगियों को ट्रांसप्लांट कर दी गई हैं।  अकाई अस्पताल के प्रबंधकों ने प्रैस कांफ्रैंस में दावा किया कि पंजाब में पहली ब्रेन डैड मरीज की किडनी को ट्रांसप्लांट किया गया है। असल में जिस भी मरीज को लाइव डोनर से किडनी नहीं मिल पाती है तो उसकी उम्मीद ब्रेन डैड मरीज से किडनी मिलने पर टिक जाती है। वह रजिस्ट्री में अपना नाम दर्ज करवा देते हैं। कुछ दिन पहले जब मोहाली के अस्पताल में दो मरीज ब्रेन डैड हुए तो उनके परिवार ने उनके अंग डोनेट करने का फैसला किया गया। इसके बाद लुधियाना के अकाई अस्पताल में दोनों मरीजों की किडनियां दूसरे मरीजों को ट्रांसप्लांट करने का फैसला हुआ।

नई जिंदगी पाने वाले मरीजों के परिजन बोले- हम भी करेंगे अंगदान
ट्रांसप्लांट से नई जिंदगी पाने वाली लुधियाना निवासी महिला के पति व मोगा निवासी युवक के भाई ने कहा कि वह डोनर्स के परिवार व डॉक्टर्स की टीम व पुलिस के आभारी हैं, जिनके संयुक्त प्रयास से हमारे मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट हो पाई। उन्होंने कहा कि अब वह खुद भी अंगदान का फार्म भरेंगे ताकि मरणोपरांत उनके अंग भी किसी के काम आ सकें।

पंजाब में पहली बार शुरुआत हुई, उम्मीद है आर्गन डोनेशन का सिलसिला जारी रहेगा: डॉ. औलख
शुक्रवार को प्रैस कांफ्रैंस में अकाई अस्पताल के चीफ ट्रांसप्लांट सजर्न डॉ. बलदेव सिंह औलख ने कहा कि ब्रेन डेड मरीज की किडनी, लिवर, हार्ट, पेनक्रियाज समेत 8 अंग व 50 टिश्यूज दूसरे मरीजों के काम आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्पेन व ऑस्ट्रिया जैसे देशों में लोग जन्मजात आर्गन डोनर होते हैं लेकिन हमारे यहां आर्गन डोनेशन को लेकर इतनी जागरूकता नहीं है। पंजाब में पहली बार ब्रेन डैड मरीज की किडनी ट्रांसप्लांट हुई है। नोटो (नैशनल आर्गन एंड टिश्यूज ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन), रोटो नोटो (रीजनल ऑर्गन एंड टिश्यूज ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन) के हैड विपन कौशल व सोटो(स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यूज ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन) के हैड डॉ. गगनीन कौर, पुलिस प्रशासन व अकाई अस्पताल की पूरी टीम की कोआर्डिनेशन से यह संभव हुआ। उम्मीद है कि इस शुरुआत के बाद अब पंजाब में भी ब्रेन डैड मरीज के अंगदान का सिलसिला तेज होगा।

किडनी ला रही गाड़ी के आगे लगी पुलिस की पायलट, टोल पर भी नहीं रोका :  ब्रेन डैड मरीज की किडनी 24 घंटे, लिवर 6 से 8 व हार्ट 6 घंटों से कम वक्त में ट्रांसप्लांट हो जाने चाहिए। उधर, सरकार व पुलिस से तालमेल किया गया ताकि किडनी को कम से कम वक्त में लुधियाना पहुंचाया जा सके। इसके लिए ‘ग्रीन कोरिडोर’ बनाया गया। जिस गाड़ी में किडनी को लाया जा रहा था, उसे मोहाली से लुधियाना तक पुलिस ने एस्कार्ट किया। गाड़ी को टोल प्लाजा पर भी रोका नहीं गया। इसके चलते दोनों मरीजों को 6 से आठ घंटे के भीतर किडनी ट्रांसप्लांट कर दी गई।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

‘सरकार तुहाडे द्वार’ योजना के तहत कमाही देवी में लगाया गया शिकायत निवारण शिविर :

 कमाही देवी में 15 गांवों के लोगों की शिकायतों का किया गया निपटारा , कैंप के दौरान अलग-अलग विभागों के अधिकारी रहे मौजूद नीरज शर्मा, होशियारपुर : आम जन को अलग-अलग सरकारी सेवाएं उनके घरों के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लड़की ने कपड़े उतारे, अश्लील हरकतें करते हुए वीडियों बनाई 74 वर्षीय व्यक्ति के साथ : वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख 55 हजार की आनलाईन की ठगी – : गढ़शंकर पुलिस ने धारा 420 तहत अज्ञात लोगो पर किया मामला दर्ज

गढ़शंकर : आनलाईन अशलील वीडियों बनाकर 74 वर्षीय व्यक्ति के साथ 8 लाख 55 हजार रूपए की ठगी के मामले में गढ़शंकर पुलिस ने आनलाईन ठगी करने के आरोप में अज्ञात लोगो के खिलाफ...
article-image
पंजाब

HDCA’s Shivani’s selection

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/Jan.2 :   Hoshiarpur District Cricket Association (HDCA) player Shivani’s selection in Punjab Under-23 team is a matter of pride for all Hoshiarpur residents and this has made the entire Hoshiarpur district...
article-image
Uncategorized , पंजाब

सरकारी स्कूल डघाम में वार्षिक परिणाम मौके बच्चों का सम्मान

गढ़शंकर, 28 मार्च : सरकारी हाई तथा प्राइमरी स्कूल डघाम में वार्षिक परिणाम मौके संयुक्त रूप से एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वार्षिक परिणाम घोषित करने के पश्चात प्री प्राइमरी से नौवीं कक्षा...
Translate »
error: Content is protected !!