नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े वांछित आरोपी आकाशदीप को गिरफ्तार कर लिया है। आकाशदीप पर पंजाब के लाल किला सिंह बटाला थाने पर ग्रेनेड हमले और दिल्ली में बदमाशों को अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप हैं।
गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है ताकि संगठन के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जानकारी हासिल की जा सके।
हालांकि गिरफ्तारी के समय उसके पास से कोई हथियार नहीं मिला, लेकिन दिल्ली पुलिस को शक है कि वह बीकेआई के सक्रिय नेटवर्क से जुड़ा है। स्पेशल सेल इस दिशा में गहन जांच कर रही है।
कल पंजाब के मोहाली में पुलिस ने बीकेआई के ही एक प्रमुख सदस्य को मुठभेड़ में घायल कर दिया था। आरोपी की पहचान गुरप्रीत उर्फ गोपी के रूप में हुई। गुरप्रीत को लगभग पांच राउंड गोलीबारी के बाद पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक वह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी रिंदा के इशारे पर भारत में आपराधिक और आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।