पंजाब में बेहतर कानून व्यवस्था बहाल करना पहली प्राथमिकता : विजय इंदर सिंगला

by
कांग्रेस के घोषणा पत्र में 5 न्याय, 25 गारंटी से बदलेगा पंजाब का भविष्य
गढ़शंकर : 20 मई :  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस उम्मीदार विजय इंदर सिंगला ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है, कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है, प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बहाल करना उनकी पहली प्राथमिकता है। पंजाब संतों, गुरूओं की धरती है, इस धरती का एक गौरवशाली इतिहास है, गुरूओं की इस धरती से अपराध को जड़ मूल से खत्म करने के लिए हम पूर्णतय प्रतिबद्ध है, पंजाब में अपराध पर अंकुश लग जाए तो यहां अपने आप विकास की गंगा बहने लगेगी। बड़े दुख की बात है कि केंद्र की मोदी सरकार वोटों के चक्कर में पंजाब का अमन चैन खराब करना चाहती है, कई ऐसे वाक्ये हुए हैं जब केंद्र सरकार का पंजाब के मामले में नजरिया सही नहीं था।
श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के लोगों का विजय इंदर सिंगला के प्रति एक विशेष प्यार है तभी तो इतनी चिलचिलाती धूप में भी उनको सुनने वालों के लिए हर जगह भारी भीड़ उमड़ रही है, सोमवार को गढ़शंकर, समुंद्र, बसियाला, मोएला वाहिदपुर, पहलवाल, कालेवाल बीट, भवानीपुर माजरी,मेहिन्दवानी, कोट, पारोवाल, डोहलरोन में चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर  अमरप्रीत सिंह लाली, हलका प्रभारी गढ़शंकर उनके साथ थे।
विजय इंदर सिंगला ने कहा कि पंजाब के युवाओं के दिलों की धडक़न सिद्धू मुसे वाला की 29 मई 2022 को दिन दहाड़े हत्या कर दी जाती है, इस हत्याकांड ने पंजाब को झकझोर कर रख दिया था, आज कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है, शाम को जिंदा कोई अपने घर पहुंच जाए तो समझो उसकी किस्मत है,पंजाब में जब तक  संगठित अपराध पर अंकुश नहीं लगाया जाएगा तब तक पंजाब में अमन चैन बहाल नहीं होगा। पंजाब में राजनीतिक हत्याएं, जबरन वसूली, सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी, पुलिस स्टेशनों पर हमले आम बात है। पंजाब में लगभग 8 से 20 प्रमुख गिरोह सक्रिय हैं, जिनमें करीब 545 गिरोह के सदस्य हैं और पुलिस द्वारा उन्हें ए, बी और सी श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। यह स्पष्ट है कि मौजूदा ढांचा पंजाब में संगठित अपराध से निपटने और रोकने के लिए पर्याप्त रूप से सशक्त नहीं है। पँजाब में बेहतर कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए जो हमसे सम्भव होगा वह हम निश्चित तौर पर करेंगे।
वहीं, विजय इंदर सिंगला ने कहा कि हमारे लोकप्रिय नेता राहुल गांधी का पंजाब से बेहद प्यार है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में 5 न्याय, 25 गारंटी  और 300 से ज्यादा वादे हैं, आज कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है, कांग्रेस के 48 पन्नों के घोषणा पत्र में न्याय पत्र, नौकरी देने, किसानों की कर्जमाफी, खाली पद भरने, महिलाओं को  भत्ता देने, एमएसपी की गारंटी देने के वादे हैं। हमारे घोषणा पत्र में संवैधानिक न्याय का पन्ना भी जोड़ा गया है, जहां संविधान की प्रस्तावना के रूप को सामने रखकर कांग्रेस संसद, चुनाव आयोग, जांच एजेंसी, अदालत, मीडिया, चुनावी लोकतंत्र समेत हर जगह बदलाव के साथ न्याय की बात की गई है। राहुल गांधी की यह 25 गारंटी पंजाब की तकदीर बदलेगी।
कांग्रेस उम्मीदवार सिंगला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम हर हाल में पंजाब में बेहतर कानून व्यवस्था बहाल कराएंगे, श्री आनंदपुर साहिब के हर मुद्दे को संसद में जोर शोर से उठाएंगे ही नहीं, बल्कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक चुप नहीं बैठेगे। इस क्षेत्र के लोग मेरे परिवार का हिस्सा है, परिवार की सेवा करना मेरा पहला धर्म है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

राहुल गांधी का बयान देश के ख़िलाफ़ जंग का ऐलान – हिमाचल के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने क्यों नहीं किया राहुल गांधी का बयान विरोध : जयराम ठाकुर

एएम नाथ। शिमला  :  शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान देश के ख़िलाफ़ जंग का...
article-image
पंजाब

अदालत द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सम्मन जारी

पंजाब :  मानसा की अदालत ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को 21 जुलाई के लिए सम्मन जारी किया है। भगवंत मान मानसा में मानहानि के मामले में मुकद्दमे का सामना कर रहे हैं।...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने किया न्यायिक परिसर अंब का लोकार्पण : अंब बार एसोसिएशन को ई-तकनीक का अधिक से अधिक सदुपयोग करने और एक ई-लाइब्रेरी विकसित करने की दी सलाह

रोहित भदसाली।  अंब (ऊना), 13 अक्तूबर. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने रविवार को अंब में 17.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुमंजिला न्यायिक परिसर का लोकार्पण किया। इस अत्याधुनिक परिसर में...
article-image
पंजाब

सरकार के खिलाफ प्रर्दशन : भारी संख्यां में गरीब, मजदूरों व आम लोगो के राशन कार्ड काटने के खिलाफ लोगो ने किया सरकार के खिलाफ प्रर्दशन

गढ़शंकर : पंजाब सरकार दुारा समार्ट कार्डो (राशन कार्डो) की जांच पड़ताल के बाद जिन लोगो के नाम काटे गए उन्में काफी संख्यां में बीनेवाल के गरीब, मजदूर व आम लोग है। जिससे लोगो...
Translate »
error: Content is protected !!