पंजाब में हर तरह के पेड़ काटने पर फिलहाल लगी रोक…हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

by

चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने राज्य में हर तरह के पेड़ काटने पर फिलहाल रोक लगा दी है. एक जनहित याचिका पर सुनवाई पर सुनवाई में कोर्ट ने ये फैसला सुनाया. अगली सुनवाई की तारीख 19 जनवरी तक पंजाब में कोई भी पेड़ बिना अदालत की इजाजत के नहीं काटा जाएगा ।

मोहाली में सड़क पर राउंड अबाउट बनाने के लिए 251 पेड़ों को काटने की इजाजत ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी ने दी है, जिसके खिलाफ ये जनहित याचिका थी. कोर्ट ने मोहाली में भी इन पेड़ों के काटने पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है।

सोहना में कोर्ट के आदेश से पहले काटे गए पेड़

हालांकि सोहना में जहां राउंड अबाउट बनाने का काम चल रहा है, वहां अदालत के आदेश से पहले ही कुछ पेड़ कट दिए गए हैं. इस जगह पर साफ पता चलता है कि पेड़ कुछ दिन पहले ही काटे गए हैं।

याचिकाकर्ता ने क्या कहा?

जनहित याचिका दायर करने वाले शुभम सिंह शुभ सेखों ने कहा, ”प्रशासन को इन राउंड अबाउट बनाने के लिए पेड़ काटने की इतनी जल्दी थी कि पहले ही कई जगह पर कुछ पेड़ काट दिए गए हैं. ये पेड़ काफी पुराने हैं और अगली सुनवाई में वे इस मुद्दे को भी उठायेंगे।

इससे पहले मोहाली में सड़कों पर राउंडबाउट बनाने के लिए 251 पेड़ काटे जाने पर पंजाब और हरियाणा हाइ कोर्ट ने रोक लगा दी थी. हाई कोर्ट ने इस मामले में ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी और मोहाली DC को नोटिस जारी किया था. दअरसल एयरपोर्ट के नजदीक सड़क पर तीन राउंडबाउट GMADA द्वारा बनाए जाने हैं और उसके लिए 251 पेड़ों को काटे जाने की इजाजत दी गई थी. बुधवार (24 दिसंबर) को जनहित याचिका पर हाइ कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पेड़ों की कटाई पर स्टे लगा दिया. कई पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ काटे जाने का विरोध किया था।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कालेज की प्रबंधक और वाईस प्रिसीपल के खिलाफ मामला दर्ज : नर्सिग कालेज में विधार्थी द्वारा जहरीली बस्तू खाने के बाद खुदकुशी करने का मामला

गढ़शंकर।  गुर सेवा नर्सिग कालेज पनाम में 9 अक्तूबर को बीएससी नर्सिग के विधार्थी दुारा जहरीली चीज खाकर खुदकुशी करने के मामले को लेकर कालेज की प्रबंधक दविंद्र कौर राय और वाईस प्रिसीपल कमलदीप...
article-image
पंजाब

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस आस्ट्रेलिया (पंजाब चैप्टर) के महासचिव अश्वनी बावा का लुधियाना पहुंचने पर सम्मान 

विदेशों की धरती पर कड़ी मेहनत के जरिए देश का नाम रोशन कर रहा एनआरआई भाईचारा: पवन दीवान लुधियाना, 3 अपील: भारतीयों और खासकर पंजाबियों ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर विदेशों की...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में चोरों का कहर, एक ही रात में चार दुकानों के ताले टूटे

गढ़शंकर – गढ़शंकर में यहां नशे के तस्करों के सामने पुलिस नतमस्तक है वहीं चोर भी बगैर रोकटोक से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगी हुए हैं और पुलिस बस लकीर पीटती...
Translate »
error: Content is protected !!