पंजाब में 24,433 पोलिंग स्टेशनों में से 2416 को अब तक संवेदनशील के तौर पर की गई पहचान : मार्च, 2024 तक पंजाब में कुल 2,12,71,246 वोटर हैं और डुप्लिकेट वोट को रोकने के लिए वोटर सूची का विशेष संक्षिप्त संशोधन के दौरान विशेष यत्न किये – सिबिन सी

by

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने सैक्टर 17 स्थित अपने दफ़्तर में लोक सभा मतदान- 2024 की तैयारियों सम्बन्धी प्रैस कान्फ्ऱेंस की। इस मौके पर उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता ( एम. सी. सी.) को सही और उचित ढंग के साथ लागू करने की वचनबद्धता व्यक्त की जिससे राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान यकीनी बनाये जा सकें।   उन्होंने विवरण देते हुये बताया कि 16 मार्च से 18 मार्च, 2024 तक राज्य भर में 24, 433 दीवार लेखन, 15,653 पोस्टरों, 7511 बैनरों और 23,916 जायदादों पर लिखे अन्य लेखनों/विकृतियों को हटाया गया है।

उन्होंने ज़ोर देते हुये कहा कि बल और पैसे की ताकत का दुरुपयोग को रोकने के लिए व्यापक प्रयास किये गए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों की 25 कंपनियाँ तैनात की गई हैं और इलाके की संवेदनशीलता के आधार पर अतिरिक्त तैनातियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि राज्य में एक मज़बूत जब्ती प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है, जिसके नतीजे के तौर पर 1 मार्च, 2024 से अब तक 113.45 करोड़ रुपए की ज़ब्तियां हुई हैं।उन्होंने आगे बताया कि सी-विजील एप के द्वारा 119 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 86 जायज़ पायी गई हैं और हल कर दीं गई हैं। इसके इलावा अंतरराज्यीय नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ज़रुरी उपकरणों के साथ लैस फ्लाइंग स्क्वाड अंतर- जि़ला चौकियों पर तैनात किये गए हैं।

सिबिन सी ने कहा कि राज्य के 24,433 पोलिंग स्टेशनों में से 2416 को अब तक संवेदनशील के तौर पर पहचाना गया है, जिनको अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की ज़रूरत है। सभी पोलिंग स्टेशनों पर सीसीटीवी इंस्टालेशन और केंद्रीकृत निगरानी लागू की जायेगी। उन्होंने बताया कि ‘ इस बार 70 पार’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 12,000 पोलिंग स्टेशनों पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है, जहाँ मतदान राष्ट्रीय और राज्य के अन्य हिस्सों की अपेक्षा 2019 में औसत की अपेक्षा कम रहा था।उन्होंने बताया कि जि़ला चुनाव अधिकारियों- कम- डिप्टी कमिशनरों को हिदायत की गई है कि वह पोलिंग स्टेशनों पर पीने वाले पानी, शौचालय, दिशा सूचक, रैंप/ व्हील चेयर, हेल्प डैस्क, वोटर सुविधा केंद्र, अपेक्षित रौशनी और शैड की सुविधा को यकीनी बनाएं।   उन्होंने बताया कि 1 मार्च, 2024 तक पंजाब में कुल 2,12,71,246 वोटर हैं और डुप्लिकेट वोट को रोकने के लिए वोटर सूची का विशेष संक्षिप्त संशोधन के दौरान विशेष यत्न किये गए हैं। इसके इलावा वोटर सूची संशोधन के हर पड़ाव पर राजनैतिक पार्टियों के साथ नियमित मीटिंगें की गई हैं और उनको ऐतराज़ देने का मौका प्रदान किया गया है। सिबिन सी ने ज़ोर देते हुये कहा कि मीडिया चुनाव आयोग की आँख और कान के तौर पर काम करें जिससे मतदान आज़ाद और निष्पक्ष ढंग के साथ निपटाये जा सकें। मुख्य चुनाव अधिकारी ने वचनबद्धता जतायी कि वह मीडिया के साथ सक्रियता के साथ जुड़े रहेंगे और मीडिया के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों तक पहुंचाएंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में सौर ऊर्जा क्रांति का अगुआ बना ऊना जिला : प्रदेश 2026 तक देश का पहला हरित ऊर्जा राज्य बनने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में तेजी से अग्रसर – मुख्यमंत्री सुक्खू

रोहित भदसाली। ऊना :  जल विद्युत उत्पादन में अपनी सशक्त पहचान बनाने के बाद, हिमाचल प्रदेश अब सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयां छूने की दिशा में अग्रसर है, और ऊना जिला...
article-image
पंजाब

श्री बाल योगी स्वामी सुंदर मुनि बोरी वाले महाराज जी का जन्म दिवस 1 जनवरी को मनाया जाएगा श्रद्धा पूर्वक: प्रीति महंत

गढ़शंकर । विश्व अमन शांति के लिए निरंतर 51साल तक तपस्या करने के उपरांत गुरु पूर्णिमा के दिन ब्रह्मलीन होने वाले श्री बाल योगी स्वामी सुंदर मुनि बोरी वाले महाराज जी के जन्म दिवस...
article-image
पंजाब

A Meeting Was Held With

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/August 3 :  As per the directions of the National Legal Services Authority, Hon’ble Supreme Court of India, New Delhi, as per the orders of the Hon’ble Member Secretary, Punjab State Legal...
पंजाब

नामांकन के आखिरी दिन होशियारपुर में 33 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन , अब तक 102 उम्मीदवारों की ओर से दाखिल करवाए गए नामांकन पत्र: जिला चुनाव अधिकारी

4 फरवरी को बाद दोपहर 3 बजे से पहले नामांकन पत्र लिए जा सकते हैं वापिस होशियारपुर, 01 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि नामांकन के आखिरी दिन आज...
Translate »
error: Content is protected !!