गढ़शंकर – पंजाब व यूटीआई मुलाजम और पेंशनर्स फ्रंट ने 8-9 को कलम छोड़ हड़ताल करते हुए गढ़शंकर के सेकड़ों मुलाजिमों ने फ्रंट के राज्य स्तरीय नेताओं मखन सिंह वाहिदपुर व रामजी दास चौहान की अगुवाई में बस स्टैंड गढ़शंकर पर रैली निकाली गई और पे कमीशन की कापियों को फूंका गया। मुलाजिम नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि पे कमीशन की आड़ में मुलाजिमों को मिलने वाले भत्ते व सुविधाओं को छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि पे कमीशन मुलाजिमों के लिए मात्र मिरगतृष्णा के समान है जो दिखता कुछ है और पास जाकर कुछ और निकलता है। उन्होंने कहा कि मुलाजिम कभी भी इसे स्वीकार नहीं करेंगे। इस दौरान कुलविंदर सहूंगडा, अमरीक सिंह, सुरजीत सिंह, शिंगारा राम, बलवंत राम, सरूप चंद, पवन कुमार व नरेश कुमार सहित भारी संख्या में मुलाजिमों इस प्रदर्शन में शामिल थे।