गढ़शंकर । पंजाब वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड की डायरेक्टर सरिता शर्मा द्वारा गढ़शंकर के लोगों को पीने वाले पानी और सीवरेज से संबंधित पेश आ रही मुश्किलों को हल करने के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस गढ़शंकर में शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में एक्सईएन आशीष कुमार के अलावा संबंधित विभाग के अफसरों द्वारा विशेष तौर पर शिरकत की गई।
मीटिंग में पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों और पार्षदों द्वारा
अपने वार्ड में पीने वाले पानी और सीवरेज से संबंधित समस्याओं के बारे में सरिता शर्मा को अवगत कराया। इस अवसर पर सरिता शर्मा ने अधिकारियों के साथ बातचीत के उपरांत उन्हें जल्द इस संबंधी काम शुरू करने के आदेश देते हुए कहा कि गढ़शंकर शहर में पीने वाले पानी और सीवरेज की समस्या को पहल के आधार पर हल किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पलान तरार कर लिया है और सरकार की मंजूरी के उपरांत जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।