डिप्टी स्पीकर ने चार सरकारी स्कूलों में 16.31 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई पंजाब शिक्षा क्रांति मुहिम का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करके स्कूलों को हर दृष्टि से सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करना है ताकि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के दौर में सक्षम बनाया जा सके। यह विचार पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के चार सरकारी स्कूलों में 16.31 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूल सतनौर में चारदीवारी, सरकारी प्राइमरी स्कूल सलेमपुर में क्लासरूम, सरकारी प्राइमरी स्कूल कितना में चारदीवारी और सरकारी प्राइमरी स्कूल मोरांवाली में क्लासरूम का उद्घाटन किया।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने खराब स्थिति में पहुंचे सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य संस्थानों को प्राथमिकता क्षेत्र मानते हुए रिकॉर्ड विकास कार्य करवाया है। इसके परिणामस्वरूप सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी हर क्षेत्र में ऊंची उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्रांति हमारे राज्य की प्रगति का आधार बनेगी और सरकारी स्कूलों से पढ़कर आम घरों के बच्चे बड़ी ऊंचाइयों को छूएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अब तक 54 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान करके कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मौके पर उन्होंने होनहार विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया। इस अवसर पर गांव के पंचायत सदस्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।