पंजाब सरकार की आर्थिक मंदहाली के चलते उद्योग विभाग, गमाडा तथा अन्य विभागों के विकास कार्य होंगे ठप : तीक्ष्ण सूद

by

होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा : पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि पंजाब में आर्थिक मंदहाली की स्थिति इतनी विगड़ चुकी हैं कि पंजाब सरकार ने बहुत से विभागों को जो विकास कार्यों के लिए ग्रांट के तौर पर फण्ड दिए गए थे। उन्हें वापस लिया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार बनने से पहले कहा करते थे कि खजाना कभी खाली नहीं होता आज खजाना खाली होने के कारण स्थिति इस नौवत पर आ पहुंची हैं कि उद्योग विभाग के अंतर्गत पी एस आई ई सी को उद्योगिक केंद्रों में इंफ्रास्टकचर बनाने के लिए तथा उसके रख रखाव के लिए दी गई ग्रांट इन एड के 243 करोड़ रुपए पंजाब सरकार ने सभी नियमों को ताक पर रख कर वापस मंगवा लिए हैं। पी एस आई ई सी के भारी विरोध के बाबजूद पिछले महीने सरकार ने उपरोक्त रकम वापस लेने के साथ-साथ यह भी कहा हैं कि बिना उपयोग किये 500 करोड़ रुपए के फण्ड भी वापस किये जब कि पी एस आई ई सी के सूत्रों के अनुसार ग्रांट पहले ही इंफ्रास्टकचर पर खर्च हो चुकी है। ऐसा करने से पूरे पंजाब में उद्योगिक केंद्रों तथा फोकल पॉइंटों का विकास खत्म हो जाएगा तथा रख-रखाव भी ना होने से लोगों को भारी तकलीफें होंगी, जिससे पंजाब के उद्योगीकरण को भारी नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा हैं कि भगवंत मान हमेशा बयानबाजी करते रहते हैं कि पंजाब में बहुत से उद्योगपति अपने उद्योग लगाने के लिए ततपर हैं , परन्तु ऐसी स्थिति के चलते तो पहले से लगे उद्योग भी उजड़ जाएगें। इतना ही नहीं पंजाब ब्योरो ऑफ इन्वेस्टमेंट भी सरकार ने 140 करोड़ रुपए वापस ले लिए हैं , जिससे नए उद्योग लाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया हैं। इससे अतिरिक्त पंजाब सरकार ने गमाडा से भी 5400 करोड़ की राशि वापस ले कर सरकारी खजाने में डाल दी हैं। जिसका सीधा असर मोहाली तथा आस-पास के क्षेत्रों के विकास व रख-रखाव पर पड़ेगा तथा लोगों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। बाकी भी बहुत सारे विभागों से पैसे वापस लिए जाने के कारण पंजाब की चौमुखी तरक्की सवालों के घेरे में आ चुकी हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

हैंडीक्राफ्ट जैसी लुप्त हो रही कलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगाया गया है क्राफ्ट्स बाजार: ब्रह्मशंकर जिंपा

होशियारपुर, 20 मार्च: भारतीय संस्कृति को दर्शाता क्राफ्ट्स बाजार होशियारपुर के लाजवंती आउटडोर स्टेडियम में शुरु  हो गया है और इस बाजार की शुरु आत कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रह्मशंकर जिंपा व शिल्प गुरु...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल : ग्लैंडर्स बीमारी की दस्तक- इंसानों में भी फैलने का खतरा, मंडी में घोड़े का सैंपल पाया पॉजिटिव

एएम नाथ।  मंडी : मंडी जिले में घोड़ों और खच्चरों में फैलने वाली ग्लैंडर्स बीमारी से दहशत का माहौल बन गया है. मंडी के समौण से लिया घोड़ों के रक्त का सैंपल राष्ट्रीय अश्व...
article-image
पंजाब

विद्यार्थियों की 42 प्रतिशत वृद्धि के साथ जिले में पहले स्थान पर पहुंचा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल होशियारपुर

– शिक्षा सचिव की ओर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रिंसिपल को इस उपलब्धि के लिए किया सम्मानित होशियारपुर : स्कूल शिक्षा विभाग की हिदायतों के अनुसार स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती बढऩे पर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

यह नेता बनने जा रही हैं भाजपा अध्यक्ष….!!

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी भविष्य की राजनीति को ध्यान में रखकर बड़े फैसले लेने के लिए जानी जाती है। आने वाले समय में बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और दक्षिण भारत में तमिलनाडु...
Translate »
error: Content is protected !!