गढ़शंकर l सर्जन होशियारपुर के निर्देशानुसार सीएचसी बीनेवाल बीत में एसएमओ. डॉ. निर्मल कुमार के नेतृत्व में एक सभी कर्मचारियों की बैठक हुई l इस दौरान राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम पर चर्चा की गई।

उक्त बैठक में एसएमओ डॉ. निर्मल कुमार ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण (जल्द से जल्द) किया जाए , ए.एन.सी. जांच, लिंगानुपात, एम.आर.-1 और एम.आर.-2 का कवरेज बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्हीनों ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में पंजाब सरकार, स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के तहत सभी कामों को शीघ्र पूरा करें और किसी भी कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए।
इस बैठक में बीत क्षेत्र के बिभिन्न सेहत सेंटरों में कार्यरत सभी ए.एन.एम., एम.पी.एच.डब्ल्यू.-एम.एस. और आशा वर्कर मौजूद थीं।