पंजाब सरकार हरियाणा का अनुसरण कर ले तो पंजाब के किसानों को नहीं करने पड़ेगे अंदोलन : तीक्ष्ण सूद

by
तीक्ष्ण सूद  ने कहा सभी की सभी 24 फसलों के साथ-साथ हरियाणा दे रहा हैं प्रमुख सब्जियों पर एमएसपी की ग्रान्टी होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :   पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि पंजाब के किसानों पर अगर कर्जे की राशि एक लाख करोड़ से ऊपर जा चुकी हैं तो इसमें पंजाब की सरकारे भी जिम्मेदार हैं। किसान की फसल जब तैयार हो जाती हैं तो उसको उचित भाव नहीं मिलते। बीते सीजन में धान की खरीद में पंजाब सरकार की मिली भगत से पंजाब के किसानों को हजारों करोड़ रुपए का चूना लगा दिया गया, जबकि हरियाणा में किसानो को धान के केंद्र द्वारा तैय की गई एमएसपी के पुरे दाम मिले थे। हरियाणा पहिले 14 प्रमुख फसलों को एमएसपी ग्रान्टी देकर खरीद रहा था परन्तु उससे भी आगे बढ़कर हरियाणा ने चार सब्जियो आलू, टमाटर, प्याज तथा गोभी को भी एमएसपी पर खरीदने का फैसला कर चुका हैं। इस से ना केवल किसानो को भारी लाभ हो रहा है, परन्तु उपभोगताओं को भी बजाव दाम पर प्रमुख सब्जिया प्राप्त हो रही हैं। हरियाणा का किसान 7.50 रुपए प्रति किलो एमएसपी पर गोभी बेच रहा हैं, जबकि पंजाब में गोभी की ज्यादा पैदावार होने पर तथा दाम गिरने के कारण इसे खेतों में ही ट्रैक्टर चला कर निमोशी की हालत में खत्म कर रहे हैं। आम तौर पर आलू की फसल का भी पंजाब में यही हाल देखने को मिलता हैं। श्री सूद के साथ उपस्थित भाजपा नेताओं पूर्व मेयर शिव सूद, यशपाल शर्मा ने कहा कि पंजाब के किसानों की इस समय पर सबसे बड़ी जरूरत 24 की 24 फसलों पर एमएसपी तथा पंजाब में उगाई जाने वाली फसलों की खरीद भी एमएसपी की जाए। इस मांग की आवश्यकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि पिछली मान सरकार मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान , अनमोल गगन मान तथा अन्य आप नेताओं ने सभी फसलों पर एमएसपी देने की ग्रान्टी दी थी तथा विधानसभा में किसानों के सहयोग से 117 सीटों से 92 सीटें हासिल कर ली थी सत्ता में आने के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों को कुछ देने की बजाए केंद्र सरकार के आगे मांगे रखनी शुरू कर दी जो कि समस्या का समाधान नहीं हो सकता हैं। श्री सूद ने कहा कि पंजाब सरकार भी अगर अपने वादे अनुसार 24 की 24 फसलों के साथ-साथ सब्जियों को भी एमएसपी पर खरीदने की ग्रान्टी देकर खरीदनी शुरू कर दे तो पंजाब के किसानों को आंदोलन करने तथा धरने देने की आवश्यकता नहीं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
Uncategorized , पंजाब , हरियाणा

पंजाब ने मांगा चिनाब का पानी : सैनी बोले- अगली मीटिंग में आएंगे सकारात्मक परिणाम

चंडीगढ़, 9 जुलाई। सतुलज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के मुद्दे पर बुधवार को नई दिल्ली में बड़ी बैठक हुई। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंजाब के सीएम...
article-image
पंजाब

इंद्रा विकास कॉलोनी, रहीमपुर में धूमधाम से मनाया गया तीज का त्योहार

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : इंद्रा विकास कॉलोनी, रहीमपुर में तीज का त्योहार बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर सिमरत, कमलेश रानी, संदीप कुमारी, कमलेश, रीना रानी, मीनाक्षी, रेखा रानी,...
article-image
पंजाब

2027 में ज़ुल्म सह चुके लोग सिखाएंगे हुक्मरानों को सबक : करीमपुरी

पिंड हार्टा में हुए अत्याचार के विरोध में चब्बेवाल में रैली का ऐलान माहिल पुर/दलजीत अजनोहा : बहुजन समाज पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी ने चब्बेवाल...
article-image
पंजाब

जिले के विभिन्न बैंकों ने कर्जा योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत मार्च 2025 तक दिए 9278.90 करोड़ रुपए के कर्जेः निकास कुमार

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने जिला सलाहकार कमेटी और जिला स्तरीय समीक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा :अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर निकास कुमार की अध्यक्षता में जिले की लीड बैंक पंजाब नैशनल...
Translate »
error: Content is protected !!