पटाखों की बिक्री के लिए 57 अस्थायी लाइसेंस किए जारी -वीडियोग्राफी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से ड्रा निकाल कर जारी किए गए लाइसेंस

by

होशियारपुर, 18 अक्टूबरः डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने इस वर्ष दीवाली के त्यौहार के दौरान रिटेल में पटाखे बेचने संबंधी ड्रा के माध्यम से जिले में 57 अस्थायी लाइसेंस जारी किए हैं। आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स के मीटिंग हाल में वीडियोग्राफी के माध्यम से पूरी ड्रा प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से करवाई गई। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा व एस.डी.एम. होशियारपुर संजीव शर्मा भी मौजूद थे।

                डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पूरे जिले से 648 प्रार्थना पत्र सेवा केंद्रों के माध्यम से प्राप्त हुए थे और आज ड्रा के माध्यम से 57 अस्थायी लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के ड्रा निकले हैं उनके लिए अनिवार्य है कि वे जी.एस.टी संबंधी कैजूअल रजिस्ट्रेशन कराधान विभाग में करवाएं, जिसके लिए टैक्सेशनल वकीलों का पैनल उनकी सहायता के लिए मौजूद है। उन्होंने बताया कि यह अस्थायी लाइसेंस केवल प्रशासन की ओर से निर्धारित किए गए स्थानों पर ही पटाखे बेचने के लिए जारी किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से 22 सितंबर 2023 में जारी हिदायतों का पूरी तरह से पालन करने, पटाखे बेचने वाले स्थानों पर स्टालों की बनावट व सुरक्षा नियमों संबंधी भी विस्तार से जानकारी दी।

                डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने बताया कि अस्थायी लाइसेंस व निश्चित किए गए स्थानों के अलावा यदि कोई पटाखा विक्रेता पटाखे बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटाखे बेचने का समय 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से सांय साढ़े 7 बजे तक तय किया गया है।

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि आज निकाले ड्रा में उप मंडल होशियारपुर में दशहरा ग्राउंड(नई आबादी) के लिए 15, जिला परिषद मार्किट(अड्डा माहिलपुर) के लिए 5, रोशन ग्राउंड होशियारपुर के लिए 4,  रामलीला ग्राउंड हरियाना के लिए 4, बुल्लोवाल खुले स्थान के लिए 2, चब्बेवाल खुले स्थान के लिए 2 ड्रा निकाला गया। उप मंडल गढ़शंकर में मिलेट्री ग्राउंड गढ़शंकर के लिए 6, माहिलपुर-फगवाड़ा रोड पर स्थित नगर पंचायत माहिलपुर के मालिकाना वाले स्थान के लिए 3 ड्रा निकाले गए।  उप मंडल दसूहा में महर्षि वाल्मीकि पार्क के लिए 1, दशहरा ग्राउंड गढ़दीवाला के लिए 3 ड्रा निकाले गए।

उप मंडल टांडा के लिए शिमला पहाड़ी पार्क उड़मुड़ में 3 व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के टांडा के ग्राउंड के लिए 2 ड्रा निकाले गए। उप मंडल मुकेरियां में दशहरा ग्राउंड मुकेरियां के लिए 2,  दशहरा हाजीपुर के लिए 1, नर्सरी ग्राउंड सैक्टर-3 तलवाड़ा के लिए 2 व दशहरा ग्राउंड दातारपुर के लिए 2 लाइसेंस जारी किए गए हैं।

                डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर जिले में पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी के लिए दिन और समय तय कर दिया है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली के दिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक, 15 नवंबर को गुरुपर्व के दिन सुबह 4 बजे से सुबह 5 बजे तक और रात 9 बजे से 10 बजे तक पटाखे जलाए जा सकेंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस और 31 दिसंबर (मध्यरात्रि) को नए साल के अवसर पर रात 11:55 बजे से 12:30 बजे तक पटाखे चलाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों, अदालतों और धार्मिक स्थानों जैसे साइलेंस जोन के 100 मीटर के दायरे में पटाखे चलाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने सभी उप मंडल मजिस्ट्रेट, एरिया मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस को समय-समय पर सरकार द्वारा जारी इन आदेशों एवं निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सांसद रवनीत बिट्टू भाजपा में शामिल : पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका

नई दिल्ली : पंजाब में कांग्रेस को लगातार लग रहे झटकों के चलते एक और बड़ा झटका लग गया । लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू भाजपा में शामिल हो गए हैं। संसद रवनीत सिंह...
article-image
पंजाब

नायब सिंह सैनी ने ली हरियाणा के सीएम पद की शपथ : अनिल विज समेत मंत्रियों की पूरी लिस्ट…. देखिए

हरियाणा में नई सरकार का गठन हो गया है. नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. उनके साथ 13 मंत्रियों को भी शपथ दिलाया...
article-image
पंजाब

Full Dress Rehearsal Held for

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 13 : Cabinet Minister Mohinder Bhagat will hoist the national flag during the district-level Independence Day celebrations on August 15 at the Police Line Ground. This was announced by Deputy Commissioner Ashika...
article-image
पंजाब

वित्त मंत्री चीमा ने कर्मचारियों को दिया भरोसा : बजट सेशन के दौरान हल कर दी जाएंगी समस्याएं

चंडीगढ़ : पंजाब में काम करते मान भत्ते वर्करों, मुलाजिमों तथा पैंशनर्स की मांगों संबंधी पंजाब-यूटी मुलाजिम तथा पैंशनर्स फ्रंट के 13 सदस्यीय शिष्टमंडल की महत्वपूर्ण बैठक वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के साथ...
Translate »
error: Content is protected !!