मंडी : सांसद एवं अभिनेत्री कंगना कंगना रनौत ने अप्रत्यक्ष रूप से पंजाब राज्य पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से चिट्टा हो या उग्रता हो या अन्य, यह लोग बाइक पर हल्ला मचाते हुए आते हैं और ड्रग्स व शराब पीकर उत्पात मचाते हैं।
सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्यों से यहां चिट्टा समेत कई अन्य चीजें आ रही हैं। इन्होंने हमारे युवाओं को बर्बाद कर दिया है। इनसे कुछ नहीं सीखना है। कंगना ने नाम न लेते हुए पड़ोसी राज्य पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चिट्टा हो या उग्रता हो या अन्य, यह लोग बाइक पर हल्ला मचाते हुए आते हैं और ड्रग्स व शराब पीकर उत्पात मचाते हैं। कंगना रनौत अपने गृह क्षेत्र भांबला के नजदीकी पंचायत सुलपुर जबोठ में ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं।ग्रा
मसभा की अध्यक्षता करते हुए कंगना रनौत ने पड़ोसी राज्यों का जिक्र करते हुए नशे के खिलाफ ग्रामीणों को पाठ पढ़ाया। कहा कि शहरों में गंदगी अधिक होती है, इनसे बीमारियां होती हैं। इसके विपरीत ग्रामीण जीवनशैली बेहद अच्छी है। संकल्प करना है कि गांव व पशुओं की स्वच्छता बनाए रखनी है। स्वच्छता बाहरी ही नहीं होती, आंतरिक स्वभाव के साथ संस्कार की होती है।