पढ़े लिखे बेरोजगारों को अधिक से अधिक कर्ज देकर मजबूत बनाए बैंक: एडीसी

by

जिले के विभिन्न बैंकों ने कर्जा योजना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत मार्च 2021 तक 15323.61 करोड़ रु पये का दिया कर्ज
होशियारपुर: बैंक विभिन्न कर्जा योजनाओं के माध्यम से नौजवानों को मजबूत बनाने के लिए पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवानों को अधिक से अधिक ऋण प्रदान करें ताकि वे सशक्त हो सकें। यह विचार अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह ने जिले के लीड बैंक की ओर से जिले के बैंकों के कामकाज का जायजा लेने संबंधी जिला सलाहकार कमेटी और जिला स्तरीय समीक्षा कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए रखे। इस दौरान उन्होंने बैंकों को सी.डी रेशो बढ़ाने की जरु रत के संबंध में निर्देश देते हुए बैंको को इस दिशा में ध्यान देने के लिए कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग खास तौर पर पढ़े लिखे बेरोजगार नवयुवक तथा समाज के कमजोर वर्गों के लोग कर्जे प्राप्त करके आर्थिक धंधे शुरु कर जीवन स्तर को और ऊंचा उठा सकें।
ए.डी.सी ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा कर्जा योजना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत मार्च 2021 तक कुल 15323.61 करोड़ रुपए कर्ज के तौर पर दिए गए जबकि लक्ष्य 15120.07 करोड़ रु पये का था। इसमें से प्राथमिकता क्षेत्र में को 14276.15 करोड़ रु पये के कर्जे दिए गए जबकि गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 1046.47 करोड़ रु पये के कर्जे दिए गए। प्राथमिकता क्षेत्र में 8991.99 करोड़ रु पये कृषि के लिए, 2513.48 करोड़ रु पये गैर कृषि क्षेत्र के लिए और 2770.68 करोड़ रु पये अन्य प्राथमिकता क्षेत्र को कर्जे के तौर पर दिए गए।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बैंको को अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने बैंकों को अलग-अलग स्कीमों के बारे में लोगों को जानकारी देने तथा कृषि व लघु उद्योग, सेवा क्षेत्र, सरकारी प्रोग्रामों जैसे कि प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, डेयरी टाई-अप योजना के अंतर्गत कर्जे देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए भी कहा। उन्होंने बैंकों को कहा की डीआरआई स्कीम में अधिक से अधिक गरीब लोगों को कर्जा दिया जाए ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके और उनका जीवन स्तर ऊंचा हो सके। उन्होंने बैंकों को जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों का बीमा किया जाए।
हरबीर सिंह ने बैंकों को जिला रोजगार कारोबार ब्यूरो जो पंजाब सरकार की ओर से सभी जिलों में स्थापित किए गए हैं के बारे में बताया। उन्होंने इस ब्यूरो द्वारा पंजाब के बेरोजगार युवकों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि ब्यूरो की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जाए, ताकि नौजवान इसका लाभ ले सकें।
बैठक को संबोधित करते हुए सर्कल हैड पंजाब नेशनल बैंक डा. राजेश प्रसाद ने बताया कि जिला होशियारपुर में बैंकों में जमा राशियां जो कि मार्च 2020 में 31200.80 करोड़ रुपए थी, मार्च 2021 में बढ़ कर 36141.02 करोड़ रुपए हो गई। इसी तरह बैंकों की ओर से दिए गए कुल कर्जे की रकम जो कि मार्च 2020 में 8678.67 करोड़ रुपए थी, मार्च 2021 में बढ़ कर 9428.89 करोड़ रुपए हो गई।
लीड जिला मैनेजर राम कृष्ण चोपड़ा ने बताया कि जिले के बैंकों में मार्च 2020 में 2167 किसानों को 126.89 करोड़ रुपए किसान कार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने बैंक अधिकारियों को सलाह दी कि वे नए उद्यमियों को अधिक से अधिक कर्जा दें ताकि जिले में नए उद्योग धंधे लग सकें व लोगों को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिल सकें। उन्होंने जिला प्रशासन का बैंको को अधिक से अधिक सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब में पसारे अपराध ने पैर, आप सरकार के राज में प्रदेशवासी असुरक्षित : खन्ना – खुला दरबार लगाकर खन्ना ने सुनी लोगों की समस्याएं केंद्र सरकार की मदद से निवारण करवाने का दिया आश्वासन

होशियारपुर 31 अगस्त  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पंजाब में अपराध दिन प्रतिदिन अपने पैर पसार रहा है जिसके चलते आएदिन हत्याएं हो रही हैं। खन्ना ने कहा...
article-image
पंजाब

कोरोना से हुई मौत की महिला के गायव हुए सोने के आभूषण दिलाने के लिए डीसी होशिशरपुर से किया आग्राह

गढ़शंकर: गढ़शंकर के गांव टिब्बियां की सिन्नों  की कोरोना वायरस की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते गत दिनों रजिंद्र अस्पताल पटियाला में मौत हो गई थी। आज उसके सिन्नों के पति सुच्चा सिंह...
article-image
पंजाब

गाडि़यों पर गहरी धुंध के दौरान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लगाए रिफलेक्टर

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :   लायंस क्लब होशियारपुर विश्वास द्वारा लायन विजय अरोड़ा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस होशियारपुर के सहयोग से प्रभात चौक में गाडि़यों, ट्रैकटर-ट्रालियों, थ्री व्हीलर व अन्य गाडि़यों पर गहरी धुंध के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

11541 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 69 हजार से ज्यादा

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 11541 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स :  पुरुष...
Translate »
error: Content is protected !!