पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतारा : शव को ट्रैक्टर से ले जाकर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया, आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

by

हमीरपुर(उत्तर प्रदेश): हमीरपुर के कुरारा कस्बा के वार्ड नंबर नौ में प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया। शव को ट्रैक्टर से ले जाकर बेरी तिराहा के पास सड़क पर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। गश्त कर रही यूपी 112 पुलिस ने सड़क पर शव को देख पड़ोसियों से जानकारी कर उसकी पत्नी को सूचना दी। जिस पर उसके घायल होने का अंदेशा जताते हुए उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह पुलिस द्वारा सीसीटीवी खंगालने पर घटना की पूरी जानकारी हो सकी। पुलिस ने मृतक की बहन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक कामता की मां की मौत के बाद उसकी पत्नी की दूर के रिश्तेदार वीरेंद्र से नजदीकियां अधिक बढ़ गई। पहले वीरेंद्र का आना-जाना रहता था। बीते छह माह से वह मृतक के परिवार के साथ रह रहा था। वहीं, उसने आमदनी बढ़ाने की सलाह दे कामता को तीन माह पूर्व एक ट्रैक्टर भी खरदवाया। जिसे वीरेंद्र चलाता था। मृतक कामता का पिता छिद्दू बिवांर गांव का मूल निवासी था और पीडब्ल्यूडी में बारामासी के पद पर रहा। 20 वर्ष पूर्व गांव में विवाद होने के चलते उसने कुरारा कस्बा के वार्ड नंबर नौ में बेरी रोड पर प्लाट खरीदा। जिसमें मकान बनवाकर अपने परिवार के साथ रहने लगा। छिद्दू की मौत के बाद उसका इकलौता पुत्र कामता घर संभालने लगा और बहनों की शादी कर दी। कोरोना काल में मृतक की मां की भी मौत हो गई। इसके बाद उसके दूर के रिश्तेदार वीरेंद्र सिंह का उसके घर आना जाना शुरू हो गया। धीरे-धीरे मृतक की पत्नी अंजू व वीरेंद्र सिंह की प्रेम कहानी परवान चढ़ने लगी। बीते छह माह से वह मृतक के परिवार के साथ कस्बे में रहने लगा।
तीन माह पूर्व कामता ने ट्रैक्टर खरीदा जिसे वीरेंद्र चलाता था। इसी दौरान प्रेम में बाधक बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए अंजू ने वीरेंद्र के साथ मिलकर कहानी गढ़ी और शनिवार रात उसे अंजाम दे दिया। शव को ट्रैक्टर पर रखकर करीब 12 बजे बेरी तिराहे के पास सड़क के गड्ढे में फेंक कर ट्रैक्टर वापस घर में खड़ा कर वीरेंद्र अपने गांव पारा शंकरपुर घर चला गया। घर से ट्रैक्टर पर शव रखकर निकलते और गड्ढे में फेंकने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं गश्त कर रही यूपी 112 पुलिस ने शव पड़ा देखा। तभी मृतक के पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग बाहर से लौटे जिनसे पुलिस ने व्यक्ति के बारे में पूछा और पत्नी को बुला उसके जिंदा होने की आशंका पर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संदिग्धावस्था में मौत मानते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद मृतक की पत्नी और ट्रैक्टर चालक वीरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की बात सामने आई।
मृतक की बहन रानी की तहरीर पर पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक का एक 11 वर्षीय बेटा और तीन छोटी बेटियां है। कोतवाली श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते शख्स की हत्या की गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

संगत को सतगुरू का रूप समझ कर सेवा की जाए : वेदांत आचार्य स्वामी चेतना नंद जी भूरीवाले

भूरीवालें संप्रदाय के सेवादारों की तीन दिवसीय संत समागम के प्रबंध को लेकर रखी मीटिंग श्री रामसर मोकश धाम में संपन गढ़शंकर : श्री गुरू सतगुरू भरूीवाले गुरगद्दी परंपरा(गरीबदासी संप्रदाय)के दूसरे अवतार सतगुरू लाल...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

5 युवायों की दुर्घटना में मौत : ऊना में बेकाबू कार खंभे से टकराई

ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों में दो सलोह हरोली, एक झलेड़ा ऊना,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

कल करेगें शादी मुख्यमंत्री भगवंत मान : डा. गुरप्रीत कौर के साथ

गुरुवार को चंडीगढ़ में सीएम आवास में आयोजित विवाह समारोह ब्यूरो, 6 जुलाई पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दूसरी बार डा. गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। गुरुवार...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने चिंतपूर्णी रोड का दौरा कर माता चिंतपूर्णी मेले संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

लंगर कमेटियों को साफ सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने में सहयोग देने का किया अनुरोध श्रद्धालुओं की ओर से दर्शनों के लिए भार ढोने वाले वाहनों का प्रयोग न करने की अपील की...
Translate »
error: Content is protected !!