हरोली : पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) टीम ने ऊना जिले के हरोली के सीमावर्ती गांव पंडोगा में एचआरटीसी की बस में 8.53 ग्राम चिट्टा लेकर आ रहे एक महिला और युवक को पकड़ा है। पुलिस ने प्रियंका निवासी ऊना बाजार और राहुल निवासी पोलियां बीत को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार महिला का पति पहले ही चिट्टा के केस में जेल की सलाखों में है।
जानकारी के अनुसार एसआईयू विंग को गुप्त सूचना मिली थी कि शुक्रवार शाम को अमृतसर से ऊना आ रही एचआरटीसी बस में कोई चिट्टा लेकर आ रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने शुक्रवार दोपहर के समय पंडोगा में नाकाबंदी कर दी। इस दौरान जैसे एचआरटीसी बस पंडोगा में पहुंची तो एसआईयू टीम ने बस को चेकिंग के लिए रोक लिया। पुलिस ने शक के आधार पर एक महिला और युवक की तलाशी ली तो उनके पास से चिट्टा बरामद हुआ। नशीले पदार्थ की मात्रा 8.53 ग्राम पाई गई। इसके बाद पुलिस ने महिला और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी।