पति ने गर्भवती पत्नी को मामूली घरेलू विवाद के चलते जिंदा जलाया

by

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में मामूली घरेलू विवाद के चलते पति ने गर्भवती पत्नी को जिंदा जला दिया। महिला के पेट में जुड़वां बच्चे थे। आरोपी पति ने पत्नी को जलाने से पहले बिस्तर के साथ बांध दिया, ताकि वे जान बचाने का भी प्रयास ना कर सके। मरने वाली महिला की पहचान पिंकी (23) के रूप में हुई है। जबकि पति की पहचान सुखदेव सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना बाबा बकाला साहिब के गांव बुले नंगल की है। गांव के लोगों ने बताया कि दोनों की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। दोनों का आपस में छोटी-मोटी बातों पर लेकर झगड़ा होता रहता था। गांव के सरपंच जगजीत सिंह ने बताया कि वे रईया किसी काम से गए थे। दोपहर के समय उन्हें फोन आया कि सुखदेव सिंह ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। पुलिस ने जले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। आग से घर का सारा सामान भी जल चुका है। ब्यास पुलिस स्टेशन के SHO गुरविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी सुखदेव सिंह मजदूरी करता था। घरेलू झगड़े के बाद उसने गुस्से में आकर इस अपराध को अंजाम दिया। झगड़े के कारण का पता लगाया जा रहा है। लड़कीका मायका परिवार भी पुलिस के संपर्क में है।उनके बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई जाएगी।

You may also like

पंजाब

अर्बन एस्टेट में हुई किकेट, टेपबाॅल किकेट अकादमी की शुरूआत : वालिया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी कपूरथला के अध्यक्ष अनुज आनंद की अगुवाई मे स्पोर्ट्स सैमीनार का आयोजन स्पोर्ट्स कम्पलैक्स खालसा कालेज में किया और मुख्य अतिथि के तौर पर युवा खेल भलाई...
पंजाब

रविवार को डल्लेवाल सब डिवीजन के अधीन पड़ते गाँवो की बिजली बंद रहेगी।

गढ़शंकर – अतिरिक्त सहायक इंजीनियर डल्लेवाल सब डिवीजन 66 केवी फीडर की मुरमंत के कारण गढ़शंकर कार्यलय पंजाब राज पावर कॉरपोरेशन बोर्ड ने सूचना जारी की है कि रविवार को इस सब डिवीजन के...
पंजाब

डब्बी बाजार को हैरीटेज स्ट्रीट बनाने की प्रक्रिया पर जल्द होगा कार्य: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने डब्बी बाजार में फायर ब्रिगेड की ओर से डाली जाने वाली पाइप लाइन की करवाई शुरुआत, तंग बाजार होने के कारण आग जैसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए डाली जा...
Uncategorized , पंजाब

263 नशीली गोलियों सहित कार सवार दो ग्रिफ्तार

गढ़शंकर, 24 जून : थाना गढ़शंकर पुलिस ने कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 263 नशीली गोलियां बरामद कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरिंदरजीत...
error: Content is protected !!