पत्नी की चाकू मार कनाडा में की हत्या, वारदात की वीडियो बना मां को भेजी : कनाडा में रहती बेटी ने अपने पिता को मिलने के लिए बुलाया था

by

लुधियाना : कनाडा में रहती बेटी ने अपने पिता को मिलने के लिए बुलाया लेकिन पिता ने कनाडा पहुंचने के पांच दिनों बाद ही अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी। मृतका की पहचान बलविंदर कौर निवासी गांव मल्ला के रूप में हुई है।  आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद वीडियो बनाकर लुधियाना में रहती अपनी मां को भी भेजा।

कनाडा पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान जगप्रीत सिंह उर्फ राजू निवासी पखोवाल रोड लुधियाना के रूप में हुई है। मृतका के पिता हिम्मत सिंह ने बताया कि उसकी बेटी बलविंदर कौर (41) की शादी वर्ष 2000 में लुधियाना के पक्खोवाल रोड निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ राजू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसकी बेटी को दहेज के लिए काफी परेशान करते थे। उससे मारपीट भी की जाती थी। उसने शादी के समय लड़के वालों की हर मांग को पूरा करते हुए दहेज दिया था।

उन्होंने बताया कि उसकी चार बेटियां हैं, जिसके कारण वह बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करवा सके। अगर कार्रवाई करवाते तो फिर बाकी बेटियों की जिंदगी दांव पर लग जाती। इसी कारण वह चुपचाप सहते रहे।  उन्होंने कहा कि उसकी बेटी के दो बच्चे हरनूरप्रीत कौर और गुरनूर सिंह है। हरनूरप्रीत कौर को 2020 में आईलेट्स करवाने के बाद कनाडा में पढ़ने के लिए भेजा था। जनवरी 2022 में बलविंदर कौर अपनी बेटी से मिलने कनाडा चली गई। इसको लेकर भी उनका दामाद झगड़ा करता रहता था कि उसे कनाडा क्यों नहीं बुलाया गया।

जगप्रीत सिंह बार-बार उसकी बेटी को फोन कर जल्द कनाडा बुलाने की जिद करने लगा। जिद के आगे बेबस हुई हरनूरप्रीत कौर ने अपने पिता को भी बुलाने के कागज भेज दिए। आरोपी एक सप्ताह पहले 11 मार्च को कनाडा पहुंच गया। कनाडा पहुंचने के पांच दिन बाद ही उसने अपनी पत्नी बलविंदर कौर का चाकू मारकर बेरहमी से कत्ल कर दिया। आरोपी जगप्रीत सिंह ने इस दौरान वीडियो भी बनाया और लुधियाना में रहती अपनी मां भेज दिया। यह वीडियो जब उसके दोहते गुरनूर सिंह (18) ने अपनी दादी के मोबाइल में देखा तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई।                                     इसके बाद उसने इस घटना के बारे में अपने नाना समेत अन्य अपने परिजनों को दी। मृतका के पिता हिम्मत सिंह ने बताया कि बलविंदर कौर के हत्यारे जगप्रीत सिंह को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब वह बेटी के शव का इंतजार कर रहे है ताकि वह अपने गांव में बेटी का अंतिम संस्कार कर सके उन्होंने पंजाब व केन्द्र सरकार से अपील करते हुए मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी बेटी का शव भारत लाने में उनकी मदद करें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

एनआरआई के घर में चोरी, चोरों ने इंवर्टर, माइक्रोवेव व कीमती कपड़े किये चोरी

माहिलपुर : बीडीपीओ कलोनी वार्ड नं 13 माहिलपुर में अज्ञात चोरों ने एनआरआई की बंद पड़ी कोठी से इंवर्टर, बैटरी, माइक्रोवेव व क़ीमती कपड़े चोरी कर लिए। पुलिस को घटना की शिकायत दे दी...
article-image
पंजाब

जनवादी स्त्री सभा ने महिला पहलवानों के संघर्ष के समर्थन में सांसद बृज भुषण का पुतला फूंका

गढ़शंकर । जनवादी स्त्री सभा की प्रदेशिक इकाई के आहवान पर स्थानीय डॉ. भाग सिंह हाल गढ़शंकर में रशपाल कौर की अध्यक्षता में जनवादी स्त्री सभा, गढ़शंकर की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेशिक...
article-image
पंजाब

ट्रेवल एजेंट ने पार्लर का काम दिलाने के नाम पर होशियारपुर की युवती को ओमान के शेख को बेचा : ओमान से लौटने के बाद पीड़ित युवती ने आपबीती की बयां

सुल्तानपुर लोधी :  ट्रेवल एजेंट ने पार्लर का काम दिलाने के नाम पर होशियारपुर की एक युवती को ओमान के शेख को बेच दिया। वहां शेख ने युवती को बंधक बना लिया। विरोध करने...
पंजाब

कबड्डी खिलाड़ी की हत्या–कबड्डी मुकाबले के दौरान हरजीत पिंटा की गोलियां मार कर हत्या

मोगा । मोगा जिले के थाना समालसर के अंतर्गत पड़ते गांव माड़ी मुस्तफा में आज कबड्डी मुकाबले के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने हरजीत सिंह पिंटा पर गोलियां चलाई और मौके पर ही...
Translate »
error: Content is protected !!