गढ़शंकर : पत्रकार राकेश कुमार वशिष्ट के बड़े भाई विपन कुमार इस दुनिया को 5 अगस्त को अलविदा कह गए थे। उनकी आत्मिक शांति के लिए रखे गरूड़ पुराण का भोग कज दीप कलोनी में स्थित माता वैष्णों माता जी के मंदिर के परिसर में डाला गया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व सामाजिक और धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन भेंट किये।
पंडित आचार्य आशीष बशिठ ने गरूड़ पुराण के पाठ करते हुए जीवन मरन के बारे में विस्थार से जानकारी देते हुए बताया के भगवान का सिमरन ही हमारे साथ जाएंगे। उन्हीनों कहा कि हम सभी को प्रभु सिमरन व समाज सेवा के कार्य करने में अग्रणी रहना चाहिए। श्रदासुमन भेँट करते हुए कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, भाजपा नेत्री निमिषा मेहता, इंडस्ट्रियल कारपोरेशन के चेयरमैन हरमिंदर सिंह बख्शी, ब्राह्मण सभा गढ़शंकर के चेयरमैन ठेकेदार कुलभूषण शोरी, पूर्व नगर कौंसिल गढ़शंकर के पूर्व अध्यक्ष राजिंदर सिंह शुका, पूर्व पार्षद हरपाल सिंह पाला, पार्षद दीपक कुमार दीपा, सैनी सभा दोआबा हरवैल सिंह सैनी, विनय शर्मा, पूर्व पार्षद परमजीत सिंह ने कहा की हम दुख की घड़ी में साथ है और आने वाले समय मे हमेशा परिवार के साथ खड़े रहेंगे। इस समय समूह पारिवारिक सदस्य मौजूद थे।