पधर 26 जनवरी : उपमंडल पधर का 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर के प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस की टुकडिय़ों की परेड़ का निरीक्षण किया तथा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली तथा अपना शुभ संदेश दिया। इसके बाद एसडीएम ने परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी देने वाले संस्थानों को पुरस्कृत भी किया।
इस मौके पर अपना शुभ संदेश देते हुए एसडीएम सुरजीत सिंह ने
सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26
जनवरी का दिन हम सब देशवासियो के लिए एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक अवसर है। 26 जनवरी, 1950
को, इसी ऐतिहासिक दिन, हमारे देश में संवैधानिक व्यवस्था लागू हुई और हमारा देश विश्व भर में सबसे बड़े लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में हिमाचल प्रदेश के वीर सपूतों ने भी अहम भूमिका
निभाई। आजादी के बाद भी हिमाचल प्रदेश सहित पधर उपमंडल के अनेकों वीर सैनिकों ने समय-समय पर मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा अग्रणी मोर्चे पर कार्यरत रहे हैं। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज अकेले उपमंडल पधर क्षेत्र से ही हजारों लोग तीनों सेनाओं में ही नहीं बल्कि अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती होकर देश की सेवा में लगे रहे हैं। उन्होने इस पावन अवसर पर पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों को भी याद किया।
इस अवसर पर एसडीएम पधर ने उपमंडल पधर के शहीदों के परिवार की वीर नारियों को सम्मानित किया
उन्होंने पधर उपमंडल में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान एवं कल्याण के साथ-साथ विकास के क्षेत्र में भी एक नई गाथा लिखी है।
एसडीएम ने कहा कि सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने में पधर प्रशासन हमेशा अग्रणी भूमिका में खड़ा रहेगा। उन्होने कहा कि गत वर्ष आई प्राकृतिक आपदा के दौरान पधर उपमंडल के प्रभावित परिवारों को भी सरकार के दिशा निर्देशों के तहत न केवल समयबद्ध राहत सामग्री पहुंचाई गई है
कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा मार्च पास्ट व पधर उपमंडल के विभिन्न छात्र- छात्राओं ने जिन्होंने खेल जगत में राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने पर व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वालों को सम्मानित भी किया।
इस समारोह में तहसीलदार पधर पूर्ण चंद कौंडल, बीडीओ पधर विनय चौहान, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।