पधर : पधर में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों के संबंध में उपमंडलाधिकारी (ना.) पधर सुरजीत सिंह की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपमंडलाधिकारी (ना.) पधर ने समारोह की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को आकर्षक बनाने के लिए समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्थानीय स्कूलों की भागीदारी सुनिश्चत की जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमा पूर्ण तरीके से मनाने के लिए समारोह के दौरान पुलिस बल, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट के छात्रों द्धारा परेड का आयोजन भी किया जाएगा। जिस संबंध में तैयारियां करने के निर्देश संबंधित स्कूलों को दिए गए है।
उपमंडलाधिकारी (ना.) पधर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्षेत्र के शहीदों के परिजनों को भी आमन्त्रित किया जाएगा। जिस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों द्धारा देश के प्रति दी गई कुर्बानियों और योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता।
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में , तहसीलदार पुर्ण चंद कौंडल, बीडीओ। विनय चौहान व विभिन्न विभागों के अधिकारी, क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और विभिन्न पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधी भी उपस्थित थे।