पराली एवं फसल अवशेषों में आग लगाना मिट्टी, पर्यावरण, मानव एवं अन्य जानवरों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक : SDM अशोक कुमार

by

तलवाड़ा (राकेश शर्मा) : पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों पर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के नेतृत्व में जिला प्रशासन किसानों को पराली को आग न लगाने के लिए जागरूक व प्रेरित कर रहा है। इस जागरूकता अभियान के तहत धान की पराली के उचित प्रबंधन के लिए कृषि कार्यालय मुकेरियां द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से 30 जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह खुलासा एस.डी.एम मुकेरियां अशोक कुमार ने कृषि व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक के दौरान किया। इस बीच, उन्होंने शिविरों के लिए क्लस्टर और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर तक चलने वाले इन शिविरों की शुरुआत नांगल अवाणा और बड़याल गांवों से की गई है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को इस जागरूकता अभियान में पूरी लगन से जुटने को कहा। उन्होंने कहा कि पराली एवं फसल अवशेषों में आग लगाना मिट्टी, पर्यावरण, मानव एवं अन्य जानवरों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। इसलिए इसका सही तरीके से प्रबंधन करना जरूरी है। इस अवसर पर कृषि विभाग के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
एसडीएम ने बताया कि मुख्य कृषि अधिकारी होशियारपुर डाॅ. रमिंदर सिंह धंजू और ब्लॉक कृषि अधिकारी डाॅ. विनय कुमार के नेतृत्व में नांगल अवाना व बड़याल में आयोजित शिविरों के माध्यम से जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इन शिविरों में मनिंद्रपाल (कृषि विस्तार अधिकारी, भंगाला) नेे किसानों को धान की पराली के प्रबंधन के बारे में जागरूक किया और पराली प्रबंधन की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी सांझा की। इस दौरान गुरदित सिंह (कृषि विस्तार अधिकारी, हरदोखुंदपुर) ने पराली के रखरखाव के लिए पंजाब सरकार द्वारा सब्सिडी पर दी जा रही विभिन्न मशीनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने किसानों को उर्वरकों एवं दवाओं के उचित प्रयोग के बारे में भी जागरूक किया। पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सा निरीक्षक विकास और लखबीर सिंह ने पशुओं की विभिन्न बीमारियों और उनकी रोकथाम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इन शिविरों में नंगल अवाणा गांव के नरेश कुमार (सोसायटी सचिव), सौरव कुमार (सरपंच) और बरयाल गांव के सुरिंदर सिंह, विशाल सिंह, साहिल कुमार, वरिंदर सिंह, परमजीत सिंह और अन्य किसानों ने भी भाग लिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लिंग निर्धारण टैस्ट को लेकर निजी स्कैन सेंटरों को हिदायतें दी : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधी छात्रों को जागरूक किया

गढ़शंकर : सिविल अस्पताल गढ़शंकर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार के कक्ष में निजी नर्सिग होम एवं स्कैन सेंटर की बैठक बुलाई गयी जिसमें गढ़शंकर शहर में गिरते लिंगानुपात एवं लिंगानुपात को...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पानी भी नहीं पी पा रहे डल्लेवाल! आमरण अनशन का 51वां दिन, टेंशन में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

 संगरूर : न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित 13 मांगों पर अड़े किसानों के लिए अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का आज जहां 51वां दिन है। वहीं...
article-image
पंजाब

सात सौ से ज्यादा शहीद हुए किसानों की कुवार्नी और सडक़ों पर दिन रात ठंड,गर्मी व बरसात में बैठे रहने से किसान आंदोलन की जीत : हरपुरा

गढ़शंकर: तीनों कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुारा वापिस लिए जाने की घोषणा लगातार एक वर्ष से चल रहे किसान अंदोलन की जीत है और इसके लिए किसान सयुंक्त र्मोचे, किसान अंदोलन में...
article-image
पंजाब , समाचार

खालिस्तान जिंदाबाद व खालिस्तान के चुनाव के रजिस्ट्रेशन संबंधी नारे लिखे : गढ़शंकर में एसडीएम कार्यालय की बाहरी दीवार और गांव बड़ेसरों तथा सरकारी हाई स्कूल पोसी की दीवारों पर , पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

 खालिस्तान पक्षी लिखे नारे पुलिस तंत्र के लिए बने चुनौती गढ़शंकर, 19 दिसम्बर : गत रात्रि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गढ़शंकर में तीन स्थानों पर खालिस्तान जिंदाबाद तथा खालिस्तान के चुनावों के लिए 26...
Translate »
error: Content is protected !!