पराली एवं फसल अवशेषों में आग लगाना मिट्टी, पर्यावरण, मानव एवं अन्य जानवरों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक : SDM अशोक कुमार

by

तलवाड़ा (राकेश शर्मा) : पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों पर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के नेतृत्व में जिला प्रशासन किसानों को पराली को आग न लगाने के लिए जागरूक व प्रेरित कर रहा है। इस जागरूकता अभियान के तहत धान की पराली के उचित प्रबंधन के लिए कृषि कार्यालय मुकेरियां द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से 30 जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह खुलासा एस.डी.एम मुकेरियां अशोक कुमार ने कृषि व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक के दौरान किया। इस बीच, उन्होंने शिविरों के लिए क्लस्टर और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर तक चलने वाले इन शिविरों की शुरुआत नांगल अवाणा और बड़याल गांवों से की गई है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को इस जागरूकता अभियान में पूरी लगन से जुटने को कहा। उन्होंने कहा कि पराली एवं फसल अवशेषों में आग लगाना मिट्टी, पर्यावरण, मानव एवं अन्य जानवरों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। इसलिए इसका सही तरीके से प्रबंधन करना जरूरी है। इस अवसर पर कृषि विभाग के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
एसडीएम ने बताया कि मुख्य कृषि अधिकारी होशियारपुर डाॅ. रमिंदर सिंह धंजू और ब्लॉक कृषि अधिकारी डाॅ. विनय कुमार के नेतृत्व में नांगल अवाना व बड़याल में आयोजित शिविरों के माध्यम से जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इन शिविरों में मनिंद्रपाल (कृषि विस्तार अधिकारी, भंगाला) नेे किसानों को धान की पराली के प्रबंधन के बारे में जागरूक किया और पराली प्रबंधन की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी सांझा की। इस दौरान गुरदित सिंह (कृषि विस्तार अधिकारी, हरदोखुंदपुर) ने पराली के रखरखाव के लिए पंजाब सरकार द्वारा सब्सिडी पर दी जा रही विभिन्न मशीनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने किसानों को उर्वरकों एवं दवाओं के उचित प्रयोग के बारे में भी जागरूक किया। पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सा निरीक्षक विकास और लखबीर सिंह ने पशुओं की विभिन्न बीमारियों और उनकी रोकथाम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इन शिविरों में नंगल अवाणा गांव के नरेश कुमार (सोसायटी सचिव), सौरव कुमार (सरपंच) और बरयाल गांव के सुरिंदर सिंह, विशाल सिंह, साहिल कुमार, वरिंदर सिंह, परमजीत सिंह और अन्य किसानों ने भी भाग लिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कालेज के एनसीसी कैडिट चिराग बने सीनियर अफसर, नौ कैडिटस ने प्राप्त किया सी सर्टीफिकेट

गढ़शंकर। बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज के एनसीसी कैडिटस को प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने एनसीसी के सी सर्टीफिकेट वितरित किए। एनसीसी कैडिट चिराग के सीनियर अफसर बनने पर रैंक सेरेमनी भी की...
article-image
पंजाब

गांव कोकोवाल की सरपंच कुशम लता चुनी गई

गढशंकर :  गांव कोकोवाल की सरपंच कुशम लता चुना गया।  इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच कुशमलता व अन्य पंचायत सदस्यों का सम्मान  पूर्व सरपंच धीरज कुमार उर्फ़ धीरू , तिलक राज , लाला सुभाष चंद्र...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज गढ़शंकर में “एजूटेक फेस्ट 2025” करवाए मुकाबले : 11 विभिन्न स्कूलों के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने स्लोगन लिखने, पोस्टर बनाने, रंगोली बनाने तथा मॉडल पेशकारी में लिया भाग

गढ़शंकर, 7 फरवरी : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधन अधीन चल रहे बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में प्रिंसिपल डॉक्टर अमनदीप हीरा के नेतृत्व में अंतर स्कूल मुकाबलों  के लिए एक दिवसीय...
article-image
पंजाब

हेरोइन की 2024 की सबसे बड़ी खेप बरामद : 48 किलोग्राम हेरोइन और 21 लाख रुपये बरामद : 3 ग्रिफ्तार

चंडीगढ़, 29 अप्रैल :  पंजाब पुलिस ने सोमवार को पांच देशों में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ रैकेट का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 48 किलोग्राम हेरोइन...
Translate »
error: Content is protected !!