गढ़शंकर, 16 नवंबर : गढ़शंकर पुलिस ने पराली को आग लगा कर डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर दारा जारी निर्देशों की उलंघना करने के आरोप में एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
देश मामले अनुसार ए एस आई सुखविंदर सिंह को सूचना मिली थी कि गांव अलीपुर में पराली को आग लगा कर डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के निर्देशों की उलंघना की जा रही है।
इस सूचना की जांच गई तो उक्त जमीन राम सरुप पुत्र सोहन सिंह निवासी अलीपुर की पाई गई और इस संबध में थाना गढ़शंकर में राम सरुप के खिलाफ डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के निर्देशों की उलंघना करने के आरोप में धारा 223 बी एन एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।