एएम नाथ। चम्बा
जिला स्तर के कार्यालय परियोजना अधिकारी – डीआरडीए को प्रदेश सरकार द्वारा नया नाम जिला विकास अधिकारी दिया गया है। यह जानकारी जिला विकास अधिकारी चंबा ओम प्रकाश ने दी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव द्वारा इस संबंध में 26 जुलाई 2024 को अधिसूचना जारी की गई है, जिसके पश्चात जिला विकास अधिकारी चंबा द्वारा उपायुक्त चंबा सहित सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा अन्य जिला स्तर के सभी कार्यालय प्रमुखों को 2 अगस्त को जारी पत्र द्वारा सूचित कर दिया गया है।