पर्यटन विकास को लेकर तैयार किया जाए विस्तृत परियोजना प्रस्ताव : लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज

by
एएम नाथ। चंबा :  लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि ज़िला चंबा में पर्यटन विकास को लेकर एक विस्तृत परियोजना प्रस्ताव तैयार किया जाए।
डॉ. राजीव भारद्वाज आज बचत भवन में आयोजित ज़िला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर हर्ष जाहिर करते हुए ज़िला प्रशासन एवं सभी कार्यालय अध्यक्षों के समन्वित प्रयासों की भी सराहना की।
बैठक में विधायक नीरज नैय्यर, डॉ. जनक राज, डीएस ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. राजीव भारद्वाज ने ज़िला में पर्यटन विकास को लेकर उपलब्ध सभी अवधारणाओं के दृष्टिगत एक विस्तृत परियोजना प्रस्ताव आगामी बैठक से पहले तैयार करने को कहा। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि तैयार परियोजना प्रस्ताव पर आगामी बैठक में विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा करने के पश्चात आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
लोकसभा सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के संदर्भ में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर केंद्रीय सरकार द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।
डॉ. राजीव भारद्वाज ने विधायक नीरज नैय्यर की मांग पर पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के तहत चरण दो और तीन के अंतर्गत भवन निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग चक्की-चंबा-भरमौर के अंतर्गत रखरखाव एवं मरम्मत के लिए बजट जारी करने सहित क्षेत्र में विभिन्न खेल गतिविधियों के विकास को लेकर आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया। लोकसभा सांसद ने विधानसभा क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत बन्नी माता क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की सीएसआर (निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व योजना) के माध्यम से सबस्टेशन निर्माण के लिए परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने होली क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में विद्युत आपूर्ति नेटवर्क के निरीक्षण को लेकर एसडीएम भरमौर की अध्यक्षता में विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को भी निर्देश दिए।
डॉ. राजीव भारद्वाज ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुष्मान भारत योजना के तहत ज़िला में योजना की सैचुरेशन हासिल करने को कहा।
उन्होंने उपनिदेशक उच्च शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्र विद्यार्थियों को योजना से लाभान्वित करने को कहा। साथ में उन्होंने ज़िला प्रशासन को नियमित अंतराल के भीतर समीक्षा के भी निर्देश दिए।
विधायक नीरज नैय्यर,डॉ. जनक राज, डीएस ठाकुर और अध्यक्ष ज़िला परिषद डॉ. नीलम कुमारी ने भी इस दौरान विकास कार्यो से संबंधित अपने बहुमूल्य सुझाव रखे।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए, विद्युत बोर्ड द्वारा क्रियान्वित आरडीएसएस योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय हेल्थ मिशन, समग्र शिक्षा, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम सहित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति एवं प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर चर्चा की गई। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं के तहत प्रगति से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इससे पहले लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज का उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बैठक में स्वागत किया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, उप मंडल अधिकारी भटियात पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राकेश मोंगरा, लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, विद्युत बोर्ड राजीव ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. पंकज गुप्ता, ज़िला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर सहित विभिन्न विभागीय ज़िला अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ज़िला में 1 मई से 30 जून तक चलेगा डायरिया नियंत्रण अभियाण : DC मुकेश रेपसवाल

पंचायती राज संस्थाएं लोगों को करेंगी जागरूक 5 वर्ष के 53022 शिशुओं तथा बच्चों को ओआरएस व जिंक की दवा होगी वितरित एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज डायरिया...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

अमृतपाल का साथी पपलप्रीत ग्रिफ्तार, डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाएगा :पंजाब पुलिस और काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट ने सयुंक्त ऑपेरशन में किया अमृतसर के कत्थूनंगल से ग्रिफ्तार

चंडीगढ़ : वारिस पंजाब दे के चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के सबसे करीबी साथी पपलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पपलप्रीत सिंह उसे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कर्मचारियों का जीपीएफ़ गिरवी रखकर भी क़र्ज़ ले रही है सरकार – डेढ़ साल में ही 24 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का क़र्ज़ ले चुकी है सरकार: जयराम ठाकुर

इस महीनें वेतन और पेंशन भी देर से जारी करने के निर्देश दे रही है सरकार , मित्रों का मानदेय पांच गुना बढ़ाने वाले आर्थिक तंगी का रोना रो रहे हैं एएम नाथ। शिमला :...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रामपुर और टकारला गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू – गेहूं खरीद प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी : भूपेन्द्र सिंह

रोहित जसवाल।  ऊना, 8 अप्रैल। जिला ऊना के रामपुर और टकारला गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन मंडियों में गेहूं खरीद प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी। कृषि उपज...
Translate »
error: Content is protected !!