पल्स पोलियो अभियान देश के सबसे सफल जनस्वास्थ्य अभियानों में से एक: राजेश धर्माणी

by
घुमारवीं में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया अभियान का शुभारंभ
एएम नाथ। घुमारवीं (बिलासपुर) 21 दिसम्बर : नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान देश के सबसे सफल जन स्वास्थ्य अभियानों में से एक है, जिसके कारण भारत आज पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि शून्य से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे को निर्धारित समय पर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाई जाए। राजेश धर्माणी आज सिविल अस्पताल घुमारवीं में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करने के अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वह किसी भी प्रकार की भ्रांति में न आएं और अपने बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्यरत है। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने जहां सिविल अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य संस्थानों में भी चिकित्सकों सहित अन्य पैरा मेडिकल स्टाॅफ को तैनात किया है ताकि लोगों को घर-द्वार पर ही बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित हो सकें।
राजेश धर्माणी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, आशा वर्कर्स तथा स्वयंसेवकों के समर्पित प्रयासों से ही ऐसे अभियान सफल हो पाते हैं।
इस अवसर पर खंड चिकित्साधिकारी घुमारवीं डाॅ. अनुपमा शर्मा ने बताया कि घुमारवीं स्वास्थ्य खंड के अंतर्गत 65 पोलियो बूथों के माध्यम से 7 हजार 467 बच्चों को निःशुल्क पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान छूटे हुए बच्चों को आगामी दो दिनों में घर-घर पहुंचकर आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से पोलियो की दवा पिलाई जाएगी ताकि कोई भी बच्चा इस अभियान के दौरान पोलियो खुराक से वंचित न रहे।
इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी एवं चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

2989.44 करोड़ रुपये निवेश के 24 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान, 5610 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा, एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 22वीं बैठक में 

शिमला : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 22वीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के...
हिमाचल प्रदेश

खनन रक्षकों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 27 मई को प्रातः 9 बजे

एएम नाथ। चम्बा  :   उद्योग विभाग के भूवैज्ञानिक विंग में खनन रक्षकों की नियुक्ति के लिए शारीरिक मानक और शारीरिक दक्षता परीक्षण 27 मई 2025 को सुबह 9 बजे पुलिस ग्राउंड बारगा जिला चंबा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आस्था अग्निहोत्री ने मां चिंतपूर्णी दरबार के लिए तीन दिवसीय पैदल यात्रा की शुरू : :मां के लिए मोक्ष की कामना करने चिंतपूर्णी दरबार जा रही – डॉ. आस्था अग्निहोत्री

हरोली : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री ने सुबह मां चिंतपूर्णी दरबार के लिए पैदल यात्रा शुरू की। यह यात्रा तीन दिन की है और आस्था अग्निहोत्री पैदल ही मां चिंतपूर्णी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कनाडा में 22 पंजाबियों की संसद में एंट्री : ब्रैम्पटन की 5 में से 5 सीटों पर पंजाबी विजयी

कनाडा में हाल ही में संपन्न हुए आम चुनावों में पंजाबी समुदाय ने इतिहास रच दिया है। इस बार कुल 22 पंजाबी उम्मीदवार संसद के लिए चुने गए जो अब तक का सबसे बड़ा...
Translate »
error: Content is protected !!