गढ़शंकर । दोआबा साहित्य सभा दुआरा वार्षिक समागम और कवि दरबार का आयोजन किया गया। जिसका आगाज गदरी बाबा प्यारा सिंह लंगेरी के परिवार ने शमां रोशन कर किया । इस दौरान पवन भम्मियां की दूसरी किताब ‘हनेरा ढोधे लोक’ और संतोख सिंह वीर जी की किताब सिखी दी एह निशानी’ के अठारहवें और उन्नीसवें खंड का लोकार्पण किया गया। महान पंजाबी लोक गायक का अवार्ड पाली देतवालिया को, मेजर सिंह मौजी अवार्ड प्रिंसिपल सुरिंदर सिंह प्रदेशी को और प्रिंसिपल सुजान सिंह अवार्ड सोहन सिंह सुन्नी को प्रदान किया गया। बतोर मुख्य अतिथि केन्द्रीय सभा के अध्यक्ष पवन हरचंदपुरी शामिल हुए।इस समय प्रोफेसर संधू वरियाणवी ने कहा कि हम सभी को पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करना चाहिए। पूरे पंजाब से आए कवियों ने रचनाएँ प्रस्तुत कीं। संतोख सिंह वीर ने मंच संचालन की भूमिका निभाई और अंत में दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष पवन भाम्मियां ने सभी का आभार व्यक्त किया।
पवन भम्मियां की दूसरी किताब ‘हनेरा ढोदें लोक’ का लोकार्पण
Mar 21, 2023